राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की मच अवेटेड फिल्म ‘रूही’ थियेटर्स में रिलीज के लिए तैयार है. लंबे समय बाद थियेटर्स में कोई बड़ी फिल्म रिलीज होने रही है. फिल्म रिलीज से पहले फिल्म की स्टारकास्ट- राजकुमार, जाह्नवी और वरुण ने क्विंट से खास बातचीत की. राजकुमार राव ने सोशल मीडिया को लेकर भी अपनी राय रखी और कहा कि पब्लिक स्पेस में ओपिनियन व्यक्त करना उनकी पर्सनल च्वाइस है.
जाह्नवी को कैसे मिला ये रोल?
जाह्नवी ने बताया कि उन्होंने इस रोल के लिए ऑडिशन नहीं दिया, लेकिन उन्हें फिल्ममेकर्स को समझाना पड़ा कि वो ये रोल कर सकती हैं. ये पहली बार है जब जाह्नवी इस तरह के किरदार में नजर आ रही हैं. इससे पहले वो ‘धड़क’ और ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ में नजर आईं थीं, जिनमा उनका रोल एकदम अलग था.
ट्रोलिंग को कैसे झेलते हैं एक्टर्स?
फिल्मी सितारों को अक्सर सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ता है. ट्रोलिंग से बचने के सवाल पर एक्टर्स ने कहा:
राजकुमार राव: “मैं ये सब नहीं पढ़ता. आपको ये पढ़ने की जरूरत नहीं है.”
जाह्नवी कपूर: “मैं कभी-कभी ये सब पढ़ती हूं. मेरे अंदर ये चीज है कि मैं पब्लिक सेंटीमेंट को लेकर ज्यादा से ज्यादा जागरुक रहना चाहती हूं. कभी-कभी ऑडियंस आपको आइना दिखाती है, वो उन छोटी-छोटी बातों को पकड़ लेती है जो आप नहीं देख पाते और इसके लिए आपको उन्हें क्रेडिट देना होगा.”
एक्टर्स को अपने ओपिनियन के लिए भी टारगेट किया जा रहा है, इसलिए क्या बोलने से बेहतर चुप रहना है?
राजकुमार राव: “आपका पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट है और आप वहीं पोस्ट करना चाहते हैं जो आप चाहते हैं. आपके अपने प्रिंसिपल्स हैं. आपको हर बार ये पब्लिक में कहने की जरूरत नहीं है. ऐसा कोई रूल नहीं है कि आपको हर मुद्दे पर अपना ओपिनियन रखना ही होगा. ये आपकी च्वाइस है. जब आप किसी मुद्दे पर फील करते हैं, तो आप अपना ओपिनियन रखते हैं. मैं सोशल मीडिया का ज्यादातर इस्तेमाल अपने काम के लिए करता हूं. वहां काफी नेगेटिविटी है. सब चाहते हैं कि वो शाम को खुश हो कर घर लौटें, तो आप इन सब चीजों में नहीं पड़ना चाहेंगे.”
जाह्नवी कपूर: “पब्लिक फेस होने के नाते कुछ जिम्मेदारियां होती हैं, क्योंकि ऑडियंस इतना प्यार देती है और हम उनके प्रति आभार रखते हैं, लेकिन हम भी इंसान ही हैं.”
‘रूही’ को हार्दिक मेहता ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले संजय मिश्रा स्टारर ‘कामयाब’ के लिए तारीफें बटोर चुके हैं. फिल्म को लाम्बा और गौतम मेहरा ने लिखा है. ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म 11 मार्च को रिलीज होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)