एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा (Rajkummar Rao-Patralekhaa Wedding) 15 नवंबर को चंडीगढ़ में शादी के बंधन में बंध गए. दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर भी किया. शादी के बाद रात में वेडिंग रिसेप्शन रखा गया, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी शामिल हुए.
कपल के साथ तस्वीर शेयर करते हुए खट्टर ने लिखा, "चंडीगढ़ में बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा के विवाह समारोह में शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद और सफल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं."
शादी से पत्रलेखा की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो में शादी के जोड़े में पत्रलेखा को अपने हाथों में दो कुत्तों को उठाये देखा जा सकता है.
पत्रलेखा के लहंगे पर राजकुमार के लिए एक खास मैसेज भी लिखा था. लहंगे पर बंगाली में लिखे इस मैसेज का हिंदी में मतलब है, "मैं अपना सारा प्यार आपको देने की प्रतिज्ञा करती हूं." पत्रलेखा का शादी का जोड़ा डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन किया है.
- 01/04
- 02/04
- 03/04
- 04/04
राजकुमार राव ने अपनी शादी की ये फोटो शेयर करते हुए लिखा कि अब मैं तुम्हारा पति कहलाऊंगा और इसकी मुझे बहुत खुशी है.
"आखिरकार 11 साल के प्यार, रोमांस, दोस्ती और मस्ती के बाद मैंने आज अपनी सब कुछ के साथ शादी कर ली. मेरी सोलमेट, मेरी बेस्ट फ्रेंड, मेरी फैमिली... आज मेरे लिए इससे बड़ी खुशी की बात नहीं है कि मैं तुम्हारा पति कहलाऊंगा."
राजकुमार और पत्रलेखा ने चंडीगढ़ के ओबरॉय सुखविलाज में शादी करेंगे, जो कि एक लग्जरी प्रॉपर्टी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)