रणबीर की मां, नीतू कपूर, अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी, दामाद और नाती के साथ रणबीर के घर रस्मों के लिए पहुंचीं. इसके साथ-साथ, रणबीर के कजिन- करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, अरमान जैन भी पहुंचे.
रणबीर की बुआ निताशा नंदा और रीमा जैन भी रणबीर के घर के बाहर नजर आए. डायरेक्टर करण जौहर, अयान मुखर्जी भी शादी की रस्मों के लिए पहुंचे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर के वास्तु घर में उनके पिता ऋषि कपूर की याद में एक पूजा रखी गई है. इसके बाद, आलिया भट्ट की मेहंदी का फंक्शन होगा.
शादी से पहले हुई पूजा?
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)