ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंगना की आलोचना का रणबीर ने दिया जवाब, ‘लोगों को जो कहना है कहें’

आलिया के बाद अब रणबीर कपूर ने दिया कंगना रनौत को जवाब

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कई बॉलीवुड सितारे पिछले कुछ दिनों से कंगना रनौत के निशाने पर हैं. करण जौहर, आलिया भट्ट से लेकर रणबीर कपूर पर वो अपना गुस्सा निकाल चुकी हैं. अब रणबीर ने कंगना के हमले का जवाब दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंगना ने राजनीतिक मुद्दों पर चुप रहने के कारण रणबीर और आलिया की आलोचना की थी. एक इवेंट में जब रणबीर से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,

‘मुझसे जो सवाल करता है, उसका मैं जवाब देता हूं. इस तरह के सवालों का जवाब देने में मुझे कोई इंट्रेस्ट नहीं है. लोगों को जो कहना है कहें. मुझे मालूम है कि मैं कौन हूं और क्या कहता हूं.’

अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' की सक्सेस पार्टी के दौरान कंगना ने रणबीर की आलोचना करते हुए कहा था, 'हमारी इंडस्ट्री में रणबीर कपूर जैसे कुछ एक्टर्स हैं जो इंटरव्यू में कहते हैं कि हमारे घर में पानी है, बिजली है तो हम पॉलिटिक्स पर क्यों कमेंट करें? लेकिन मुझे लगता है कि इस देश के लोगों के कारण ही आप बड़े घर में रह रहे हैं और मर्सिडीज में ट्रैवल कर रहे हैं, तो आप ऐसा कैसे कह सकते हैं?'

कंगना ने रणबीर को गैर जिम्मेदार बताया था.

आलिया के साथ भी कंगना का विवाद

इससे पहले कंगना आलिया को भी अपने निशाने पर ले चुकी हैं. दोनों के बीच ये 'कोल्ड वॉर' जनवरी में शुरू हुई थी, जब कंगना ने आलिया के 'मणिकर्णिका' में उनके काम की तारीफ नहीं करने और फिल्म को लेकर हुए पूरे विवाद में उनका साथ नहीं देने पर नाराजगी जाहिर की थी. इसके बाद कंगना ने 'गली बॉय' में आलिया की परफॉर्मेंस को आम बताया था.

‘मैं शर्मिंदा हूं... गली बॉय की परफॉर्मेंस में मात देने वाला क्या है... वही हर बार की मुंहफट लड़की... महिला सशक्तिकरण और अच्छी एक्टिंग को लेकर बॉलीवुड का आइडिया. मुझे इस शर्मिंदगी से बचा लीजिए. फिल्मी बच्चों को लेकर मीडिया का प्यार कुछ ज्यादा ही आगे बढ़ गया है.’
कंगना रनौत

आलिया ने इस पर जवाब देते हुए कहा था कि वो कंगना के काम और उनकी राय का सम्मान करती हैं. इसके बाद कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने आलिया और उनकी मां सोनी राजदान की नागरिकता पर निशाना साधा था. रंगोली ने आलिया के पिता महेश भट्ट को लेकर भी कई ट्वीट किए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×