बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर आजकल अमेरिका में अपना इलाज करा रहे हैं. उनकी तबीयत को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. जिससे नाराज होकर उनके भाई रणधीर कपूर ने लोगों पर गुस्सा जाहिर किया है. रणधीर ने मीडिया को ये जानकारी देते हुए कहा कि ऋषि के टेस्ट रिपोर्ट अभी तक नहीं आए, उनकी बीमारी को लेकर आप लोग अफवाहें ना फैलाएं. दरअसल सोशल मीडिया पर ये ऐसी खबर चल रही है कि ऋषि को फोर्थ स्टेज का कैंसर है.
सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर को कैंसर की खबरें फैलने के बाद करीना कपूर के पिता और ऋषि कपूर के भाई रणधीर कपूर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अभी हम नहीं बता सकते कि ऋषि किस बीमारी से पीड़ित हैं. रणधीर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा-
किसी को लेकर पहले से ऐसे से कयास लगाना सही बात नहीं हैरणधीर कपूर, एक्टर
दरअसल 29 सितंबर को ऋषि कपूर ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने ये जानकारी दी थी कि वो इलाज के लिए अमेरिका जा रहे हैं और उनके शरीर को आराम की जरुरत है.
मैं काम से कुछ वक्त की छुट्टी लेकर मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका जा रहा हूं. मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि इस बारे में अफवाहें न फैलाए. एक्टर के तौर पर 45 साल से काम करते हुए मेरे शरीर ने काफी कुछ सहा है. अब इस पर ध्यान देने की जरुरत है. आपके प्यार और दुआ के साथ मैं जल्द वापस आऊंगा.
आपको बता दें कि ऋषि कपूर अपने बेटे रणबीर कपूर और पत्नी नीतू सिंह के साथ अमेरिका गए हैं. उनके अमेरिका जाने के बाद सोशल मीडिया पर ये अफवाहें फैल रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषि कपूर का मुंबई के एक अस्पताल में ऑपरेशन भी किया गया और फिर उन्हें इलाज के लिए अमेरिका भेजा गया है.
हाल ही में राज कपूर की पत्नी और ऋषि कपूर की मां कृष्णा राज कपूर का निधन हो गया था. इस मौके पर भी ऋषि कपूर मां के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो सके थे.
ये भी पढ़ें-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)