होली का त्योहार मन रहा हो और ऐसे में बॉलीवुड के गाने ना बजें, ऐसा संभव ही नहीं है. हर होली पर हम जिन फिल्मी गानों पर कदम थिरकाते हैं, क्या आप जानते हैं उन होली सॉन्ग के बनने के पीछे भी कई मजेदार किस्से छुपे हुए हैं. आज हम आपको 6 सुपरहिट होली गीतों के बनने के पीछे छुपे मजेदार किस्सों से ही इस आर्टिकल में अवगत करा रहे हैं.
'बलम पिचकारी' - ये जवानी है दीवानी
होली के गानों में सबसे फेमस सॉन्ग में से एक है, 'बलम पिचकारी'. इसके साथ इस फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी के मजाकिया किस्से जुड़े हैं. अयान को इस गाने की होली में इतना मजा आया कि उन्होंने मौज मस्ती के चक्कर में यह गाना 4 दिन में शूट करवाया. अयान रणबीर कपूर के अच्छे दोस्त हैं लेकिन रणबीर को होली खेलना और पानी में भींगने से चिढ़ है. ऐसे में अयान ने अपने दोस्त को पूरे क्रू के साथ मिलकर काफी तंग किया. इस गाने की शूटिंग के दौरान कई प्रैंक भी होते रहे. अयान ने अपनी फिल्म की हीरोइनों दीपिका पादुकोण और कल्कि कोचलिन से छुपाकर एक बड़ा सा रंग का टैंक भरवा दिया. वह आदित्य रॉय कपूर के साथ मिलकर शरारत का प्लान बनाने लगे, रणबीर भी इसमें शामिल हो गए. जैसे ही शूटिंग के लिए दीपिका और कल्कि आईं, रणवीर और आदित्य ने अयान के कहने पर उन्हें उठाकर रंग के टैंक में डाल दिया. इसकी जानकारी दीपिका और कल्कि को बिल्कुल नहीं थी, लेकिन इस प्रैंक की वजह से होली का एक रियल सा सीन शूट हो गया. इस फिल्म के कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने इन शरारतों को उजागर किया था.
'डू मी अ फेवर' - वक्त
वक्त फिल्म के इस हेाली गाने को लेकर एक बेहद इंट्रेस्टिंंग स्टोरी है. इस गाने को शूट करने तालाब जैसा पूल क्रिएट किया गया था. उस समय बारिश का मौसम भी था . डायरेक्टर ने इस गाने की शूटिंग के लिए काफी बजट खर्च किया था. उस समय आसमान पर घुमड़ते काले बादल अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा के साथ पूरे क्रू के माथे पर चिंता की लकीरें ला रहे थे. सभी प्रार्थना कर रहे थे कि शूटिंग होने तक बारिश न हो. उस समय पता नहीं क्या जादू हो रहा था, कि यह प्रार्थना स्वीकार हो रही थी. काले बादल आते और चले जाते. इस तरह से शूटिंग के 7 दिन गुजर गए. जैसे ही इस गाने की शूटिंग पूरी हुई और पैकअप बोला गया, इतनी तेज मूसलाधार बारिश शुरु हुई कि उसने पूरे सेट को ही बहा दिया. सभी लोगाें ने इस बात से राहत की सांस ली कि इंद्र देव उनके गाने के पूरे होने तक रुके रहे. 7 मिनट के इस गाने को शूट करने में 7 दिन लगे थे. ऐसा भी सुनने में आया था कि शूटिंग के दौरान प्रियंका चोपड़ा को करंट लगा था.
टाइटल सॉन्ग - बद्रीनाथ की दुल्हनिया
इस फिल्म के टाइटल सॉन्ग में होली के सीन्स हैं. इसके साथ भी एक मजेदार कहानी जुड़ी हुई है. असल में इस पूरे गाने में पानी वाले रंगों का प्रयोग नहीं किया गया था. केवल सूखे अबीर-गुलाल से पूरे गाने को शूट किया जाना था. रंग सूखे होने से शूटिंग में परेशानी आ रही थी, सभी को खांसी-छींके उठ रही थीं. इसे देखते हुए मेकर्स ने सभी के लिए मास्क की व्यवस्था की. कैमरामैन, असिस्टेंट डायरेक्टर्स, सपोर्ट स्टाफ से लेकर सभी मास्क लगाए हुए थे, लेकिन फजीहत तो एक्टर्स की थी जिन्हें बिना मास्क के यह गाना शूट करना था. ऐसे में उनके मुंह नाक में गुलाल जा रहा था. एक बार तो वरुण धवन कैमरामैन पर ही झल्ला उठे थे कि हमारी हालत खराब है और तुम रीटेक पर रीटेक लिए जा रहे हो. फिल्म के निर्देशक शशांक खेतान ने इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान यह किस्सा सुनाया था.
'अंग से अंग लगाना' - डर
शाहरुख जूही चावला की फिल्म डर के गाने 'अंग से अंग लगाना' की शूटिंग के किस्से भी मजेदार हैं. यह फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर की थी और गाना लोनावला में शूट हो रहा था. जब यश चोपड़ा के आगे फाइनल रिहर्सल दिखाई गई तो वह कोरियोग्राफी से खुश नहीं हुए और उन्होंने स्टेप्स में कुछ मजेदार करने को कहा. फिर इसके बाद तो इस गाने की शूटिंग की दौरान मस्ती मजे वाला माहौल बन गया. फिल्म की हीरोइन जूही चावला के कई सारे रिश्तेदार वहीं शूटिंग स्थल लोनावला पर आ गए थे. यश चोपड़ा की पत्नी पेमल चोपड़ा व अन्य कलाकार इकट्ठा हो जाते और वर्ड पजल खेलते. ऐसे ही मौज मस्ती वाले माहौल में पिकनिक होती रही और यह गाना भी शूट होता रहा. यश चोपड़ा इस गाने में माहौल हल्का-फुल्का रखना चाहते थे इसलिए उन्होंने किसी को भी इस पिकनिक वाले माहौल से नहीं रोका, बल्कि वह खुद सबके साथ शामिल होकर उन्हें दावत खिलाते थे. इस बात की ताकीद खुद उस फिल्म के कोरियोग्राफर तरुण कुमार ने कई मीडिया इंटरव्यूज में की थी.
'रंग बरसे' और 'होली खेले रघुवीरा'- दोनों अमिताभ के गाने
अमिताभ बच्चन की फिल्मों में शूट किए गए दो गाने 'रंग बरसे' और 'होली खेलें रघुवीरा' से जुड़े हुआ किस्सा मजेदार तो नहीं अनसुना जरूर कहा जाएगा. इस किस्से को अमिताभ ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट में उजागर किया था. इसमें उन्होंने लिखा कि 1981 की बॉलीवुड फिल्म 'सिलसिला' के 'रंग बरसे' और 'बागबान' के 'होरी खेलें' दोनों गाने उनके पिता और कवि हरिवंश राय बच्चन की 'विरासत' हैं.
उन्होंने लिखा, कि "मेरा पूरा बचपन और फिल्म उद्योग की एंट्री के समय तक, ये गाने मैं अपने पिता के मुंह से सुनता रहा. वे इन्हें गाते थे. मैं उनसे सुनता आया था तो मैं इन्हें गाता था. यश चोपड़ा ने मुझसे यह गाना कई बार सुना. एक दिन उन्होंने इसे फिल्म में लेने का फैसला किया और ऐसे 'रंग बरसे' जैसे सदाबहार होली गीत ने जन्म लिया. ऐसा ही 'बागबान' के दौरान हुआ. इसका गीत 'होरी खेलें रघुवीरा' भी मेरे पिता द्वारा गाया जाने वाला लोक गीत था. जब फिल्म 'बागबान' का निर्देशन करने वाले रवि चोपड़ा ने मुझसे होली के किसी गाने का सजेशन मांगा, तो मैंने उनको इस बारे में सुझाया. म्यूजिक डायरेक्टर आदेश श्रीवास्तव और मैंने पूरी एक रात साथ बैठकर इसे रिकॉर्ड किया''. अमिताभ की इस पोस्ट से ऐसे इन दोनेां गानों से जुड़ी कहानी सामने आई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)