कंगना रनौत और राजकुमार राव की आने वाली फिल्म 'मेंटल है क्या' के टाइटल पर शुरू हुए विवाद में अब कंगना की बहन रंगोली चंदेल, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को खींच लाई हैं.
'मेंटल है क्या' टाइटल को लेकर इंडियन साइकैट्रिक सोसाइटी और ट्विटर यूजर्स के बाद दीपिका पादुकोण के फाउंडेशन TLLL ने आपत्ति दर्ज कराई थी. फाउंडेशन ने ट्वीट में लिखा था कि मानसिक बीमारी से लाखों लोग पीड़ित हैं, ऐसे में इसे लेकर सेंसेटिव और जिम्मेदार होने की जरुरत है.
इसपर जवाब देते हुए रंगोली चंदेल ने सीधे दीपिका पादुकोण पर निशाना साध दिया. खुद को कंगना की प्रवक्ता और मैनेजर बताने वालीं रंगोली ने लिखा कि वो ‘करणी सेना’ बनकर नतीजे पर न पहुंच जाए, उन्हें ये फिल्म जरूर पसंद आएगी.
बता दें रंगोली चंदेल ने पिछले दिनों आलिया भट्ट और उनकी मां सोनी राजदान पर निशाना साधते हुए भी कई ट्वीट किए थे.
दीपिका के मामले में रंगोली यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने दीपिका की पर्सनल लाइफ को टारगेट करते हुए लिखा, 'दीपिका सालों पहले डिप्रेस्ड थीं जब उनका ब्रेक-अप हुआ था, लेकिन अब वो शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं, वहीं कंगना ‘झांसी की रानी’ के बाद गर्व से मेंटल टाइटल लेकर चल रही हैं.'
रंगोली ने लिखा, 'तीन नेशनल अवॉर्ड जीतने वालीं कंगना क्वीन और मणिकर्णिका जैसी फिल्मों से भारत में फेमिनिज्म लाई हैं. वो जिम्मेदार आर्टिस्ट हैं.'
रंगोली ने लिखा कि फिल्म देखने के बाद TLLL फाउंडेशन दीपिका को हटाकर कंगना को अपना ब्रैंड एंबेसडर बना देगा. शायद रंगोली ये भूल गईं हैं कि दीपिका TLLL की ब्रैंड एंबेसडर नहीं, बल्कि फाउंडर हैं.
मेंटल है क्या टाइटल पर विवाद
फिल्म के पोस्टर्स रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना की गई थी. इसके बाद इंडियन साइकैट्रिक सोसाइटी ने भी इसपर आपत्ति जताते हुए सेंसर बोर्ड अध्यक्ष प्रसून जोशी को लेटर लिखा है.
लेटर में लिखा है, 'हम फिल्म के टाइटल पर आपत्ति दर्ज कराते हैं, जो मेंटल डिस-ऑर्डर और इससे पीड़ित लोगों को गलत तरह से प्रोजेक्ट कर रहा है और उनके प्रति भेदभाव दिखा रहा है. हम मेंटल हेल्थ सर्विस यूजर्स की मॉडस्टी को और नुकसान पहुंचाने से रोकने के लिए टाइटल को हटाने की मांग करते हैं.'
इसपर रंगोली ने कंगना की तरफ से बयान जारी कर कहा कि सभी को इस टाइटल पर गर्व होना चाहिए और ये फिल्म इस सबजेक्ट पर एक जरूरी बहस की शुरुआत करेगी.
रंगोली ने ट्वीट में बताया कि दो साल पहले कंगना के एक्स-बॉयफ्रेंड ने उन्हें मेंटल और बाइपोलर कहकर अटैक किया था, उसी दिन कंगना ने तय किया था कि वो इसके खिलाफ लड़ाई लड़ेंगी. रंगोली ने कहा कि 'मेंटल है क्या' इस टॉपिक की पूर्वधारणा के खिलाफ लड़ाई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)