ADVERTISEMENTREMOVE AD

रणवीर-दीपिका की डेस्टिनेशन वेडिंग, इटली का लेक कोमो क्यों है खास?

बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड भी है लेक कोमो का फैन 

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की ग्रैंड सगाई के बाद अब दीपिका पदुकोण और रणवीर सिंह इटली के लेक कोमो में शादी करने जा रहे हैं. रणवीर-दीपिका ने अपनी शादी के लिए इटली का लेक कोमो चुना है. 14, 15 नवंबर को दोनों सितारे यहां शादी के बंधन में बंधेगे. शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. सुत्रों की माने तो झील के किनारे बने खूबसूरत इस डेस्टिनेशन में 13 नवंबर को संगीत सेरेमनी की रस्में पूरी की जाएंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लिए ये लेक कोमो उनकी पसंदीदा जगहों में शुमार है. आइये आपको बता हैं इस जगह की खासियत कि क्यों ये लोगों का पसंदीदा डेस्टिनेशन है.

आपको बता दें कि लेक कोमो इटली की तीसरी सबसे बड़ी लेक हैं. इस लेक की गहराई लगभग 1,300 फीट है. वहीं, ये लेक 146 स्कवायर किलोमीटर लंबी है. लेक कोमो कई मायनों में खास है ये इटली के चहल-पहल इलाके से दूर एल्प्स की पहाड़ी के बीच बसा है.

ये डेस्टिनेशन अभी से नहीं बल्कि रोमन युग से प्रसिद्ध है. हर साल हजारों की तादाद में टूरिस्ट यहां घूमने आते हैं. यहीं नहीं हॉलीवुड की फेमस सेलिब्रिटीज जॉर्ज क्लूनी और मडोना ने यहां घर खरीदा है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गॉथिक स्टाइल से बना है पूरा इलाका

लेक कोमो की सबसे बड़ी खासियत यहां का गॉथिक आर्किटेक्चर है. इस इलाके की खूबसूरत इमारते गॉथिक स्टाइल में बनाई गई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साल में कभी भी बुक कर सकते हैं लेक कोमो

इस लेक की एक और खासियत है, यहां आप पूरे साल बुकिंग कर सकते हैं. यहां मौजूद 15 वेडिंग प्लानर आपकी शादी को यादगार बनाने में पूरी मदद करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यहां की पूरी जगह अपनी कलरफुल इमारतों की वजह से भी जानी जाती है. इन रंग-बिरंगे घरों में ज्यादातर सेलिब्रिटीज के घर भी शामिल हैं. शादी या सगाईयों के लिए ही नहीं बल्कि बड़े -बड़े डायरेक्टर अपनी फिल्मों में खूबसूरत लोकेशल शामिल करने के लिए भी लेक कोमो में शूटिंग किया करते हैं. कसीनो रॉयल और स्टार वॉर एपिसोड-II अटैक ऑफ द क्लोन्स की शूटिंग भी यही हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इटली की तीसरी सबसे बड़ी लेक

लेक कोमो इटली की तीसरी सबसे बड़ी लेक है. यहां आप-पास के गांव घूमने के लिए फेरी की सुविधा उपलब्ध है. यहां आपको पुराने समय की कई संरचनाएं मिल जाएंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×