ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की ग्रैंड सगाई के बाद अब दीपिका पदुकोण और रणवीर सिंह इटली के लेक कोमो में शादी करने जा रहे हैं. रणवीर-दीपिका ने अपनी शादी के लिए इटली का लेक कोमो चुना है. 14, 15 नवंबर को दोनों सितारे यहां शादी के बंधन में बंधेगे. शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. सुत्रों की माने तो झील के किनारे बने खूबसूरत इस डेस्टिनेशन में 13 नवंबर को संगीत सेरेमनी की रस्में पूरी की जाएंगी.
बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लिए ये लेक कोमो उनकी पसंदीदा जगहों में शुमार है. आइये आपको बता हैं इस जगह की खासियत कि क्यों ये लोगों का पसंदीदा डेस्टिनेशन है.
आपको बता दें कि लेक कोमो इटली की तीसरी सबसे बड़ी लेक हैं. इस लेक की गहराई लगभग 1,300 फीट है. वहीं, ये लेक 146 स्कवायर किलोमीटर लंबी है. लेक कोमो कई मायनों में खास है ये इटली के चहल-पहल इलाके से दूर एल्प्स की पहाड़ी के बीच बसा है.
ये डेस्टिनेशन अभी से नहीं बल्कि रोमन युग से प्रसिद्ध है. हर साल हजारों की तादाद में टूरिस्ट यहां घूमने आते हैं. यहीं नहीं हॉलीवुड की फेमस सेलिब्रिटीज जॉर्ज क्लूनी और मडोना ने यहां घर खरीदा है.
गॉथिक स्टाइल से बना है पूरा इलाका
लेक कोमो की सबसे बड़ी खासियत यहां का गॉथिक आर्किटेक्चर है. इस इलाके की खूबसूरत इमारते गॉथिक स्टाइल में बनाई गई हैं.
साल में कभी भी बुक कर सकते हैं लेक कोमो
इस लेक की एक और खासियत है, यहां आप पूरे साल बुकिंग कर सकते हैं. यहां मौजूद 15 वेडिंग प्लानर आपकी शादी को यादगार बनाने में पूरी मदद करेंगे.
यहां की पूरी जगह अपनी कलरफुल इमारतों की वजह से भी जानी जाती है. इन रंग-बिरंगे घरों में ज्यादातर सेलिब्रिटीज के घर भी शामिल हैं. शादी या सगाईयों के लिए ही नहीं बल्कि बड़े -बड़े डायरेक्टर अपनी फिल्मों में खूबसूरत लोकेशल शामिल करने के लिए भी लेक कोमो में शूटिंग किया करते हैं. कसीनो रॉयल और स्टार वॉर एपिसोड-II अटैक ऑफ द क्लोन्स की शूटिंग भी यही हुई है.
इटली की तीसरी सबसे बड़ी लेक
लेक कोमो इटली की तीसरी सबसे बड़ी लेक है. यहां आप-पास के गांव घूमने के लिए फेरी की सुविधा उपलब्ध है. यहां आपको पुराने समय की कई संरचनाएं मिल जाएंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)