'गली बॉय' की सक्सेस के बाद एक्टर रणवीर सिंह ने हाल ही में अपना इंडिपेंडेंट म्यूजिक लेबल IncInk लॉन्च किया. इस म्यूजिक लेबल के लिए रणवीर ने डीजे चीता समेत कई रैपर्स के साथ हाथ मिलाया है.
हाल ही में जब रणवीर सिंह ने इसकी घोषणा ट्विटर पर की, तो ऑस्कर विनर संगीतकार एआर रहमान ने उन्हें साइन करने की बात कह दी. रहमान ने लिखा, ‘मैं अगले हफ्ते तुम्हें साइन करने आ रहा हूं.’
बस फिर क्या था, रहमान की इस बात पर रणवीर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. ये सुनते ही रणवीर अपने बिस्तर पर जोर-जोर से कूदने लगे. अपने अहसास को जाहिर करने के लिए रणवीर ने एक ट्वीट भी किया.
यंग टैलेंट को प्रमोट करेगा IncInk
रणवीर सिंह ने अपना म्यूजिक लेबल IncInk नवजर ईरानी और डीजे चीता के साथ लॉन्च किया है. इसे म्यूजिशियन अनुष्का मनचंदा और शिखर मनचंदा लीड करेंगे. लेबल का मेन फोकस हिप-हॉप, इनोवेटिव म्यूजिक और आर्टिस्ट को बढ़ावा देना है.
रणवीर ने स्लो चीता और काम भारी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरा पैशन प्रोजेक्ट. #IncInk एक इंडिपेंडेंट रिकॉर्ड लेबल है, जो कलाकारों द्वारा कलाकारों के लिए बनाया गया है... पूरे देश से टैलेंट की खोज और प्रमोट करने के लिए.'
इस लेबल का पहला गाना 'जहर' रणवीर ने शुक्रवार को रिलीज किया. रैपर काम भारी ने इसे लिखा और गाया है.
लेबल के लॉन्च पर रणवीर ने कहा,
'IncInk का मतलब है अपनी कहानी लिखना. अपने इस पैशन प्रोजेक्ट को शुरू करते हुए मैं काफी उत्साहित हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि हम देश के लोगों की आवाजें दुनिया के सामने प्रेजेंट करेंगे.'
खुद भी रैप करते हैं रणवीर
रणवीर सिंह खुद भी रैप करते हैं. वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज 'गली बॉय' में कई गाने रणवीर ने खुद गाए हैं. इसके अलावा कई शो में भी रणवीर अपना रैपिंग टैलेंट दिखा चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)