ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म ‘83’ की तैयारी, कपिल के घर में ही 10 दिन रहे रणवीर सिंह

फिल्म में 1983 में जीते वर्ल्ड कप के पलों को दिखाया जाएगा और रणवीर उसमे कपिल देव का रोल निभाएंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘83 की शूटिंग में बिजी हैं. ये फिल्म कपिल देव की कप्तानी में 1983 के वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित है. रणवीर फिल्म में कपिल देव का रोल निभाएंगे. कपिल के किरदार में ढलने के लिए रणवीर सिंह 10 दिन तक दिल्ली में कपिल देव के घर में ही रहे. यही नहीं, दिल्ली जाने से पहले रणवीर सिंह ने कपिल देव से धर्मशाला में उनसे क्रिकेट की ट्रेनिंग भी ली थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मुझे कपिल सर के साथ क्वालिटी वक्त बिताने का मौका मिला. उनके घर पर उनके साथ वक्त बिताना, धर्मशाला में ट्रेनिंग लेने से बिल्कुल अलग था. धर्मशाला में जो वक्त बिताया वो एक ट्रेनिंग थी और उनके साथ उनके घर में रहकर मैं उनको पर्सनल लेवल पर बहुत अच्छे से जान पाया, जिससे मुझे फिल्म में बहुत मदद मिलेगी. कपिल देव के कैरेक्टर के बारे में जानने के लिए उनके परिवार ने भी मेरी बहुत मदद की.
रणवीर सिंह
0

जब रणवीर सिंह से पूछा गया कि कपिल देव की ऐसी कौन-सी चीज है, जिसे सीखने में उन्हें बहुत मुश्किल हुई तो रणवीर ने कहा, "कपिल सर की तरह बॉलिंग करना बेहद मुश्किल है. उनका बॉलिंग एक्शन एकदम अलग है." कपिल देव की एक ऐसी आदत, जिससे रणवीर सिंह अपने आपको उनसे रिलेट कर पाए वो है उनका जुनून.

शुरुआत में, कपिल सर का करैक्टर बहुत मुश्किल लग रहा था. किसी लीजेंड को पोट्रे करना बहुत बड़ी जिम्मेदारी का काम होता है. लेकिन अब जब कपिल सर के करैक्टर पर इतना काम कर लिया है तो अब मुझे अपनी तैयारी ज्यादा लग रही है और घबराहट कम हो रही है.
रणवीर सिंह
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कबीर खान की इस फिल्म की शूटिंग 5 जून को ग्लासगो में शुरू होगी. इसके अलावा फिल्म की शूटिंग लंदन में ड्यूलविच कॉलेज, एडिनबर्ग क्रिकेट क्लब, केंट में रॉयल टुनब्रिज वेल्स में नेविल ग्राउंड, ओवल क्रिकेट मैदान पर भी होगी. यह फिल्म 10 अप्रैल 2020 को हिंदी, तमिल और तेलगु में रिलीज होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×