इन दिनों रणवीर सिंह अपनी आने वाली फिल्म '83 की शूटिंग में बिजी हैं. लेकिन अपने बिजी शेड्यूल के बीच में उन्होंने एक और फिल्म साइन कर ली है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म के राइटर-डायरेक्टर दिव्यांग ठक्कर हैं. ठक्कर इस फिल्म के साथ अपना डेब्यू करने जा रहे हैं.
राइटर- डायरेक्टर दिव्यांग ठक्कर इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे और यह इनकी डेब्यू फिल्म होगी. रणवीर ने फिल्म को 'जबरदस्त स्क्रिप्ट' बताया है. इस एंटरटेनमेंट फिल्म के प्रोड्यूसर मनीष शर्मा हैं. फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी.
रणवीर सिंह ने फिल्म के डायरेक्टर के साथ एक मस्ती भरा वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है. रणवीर सिंह अपनी फिल्मों का अलग अंदाज में प्रमोशन करने में माहिर हैं. वो अपनी फिल्मों के साथ-साथ दूसरों की फिल्मों की भी ऐसे प्रमोशन करते सोशल मीडिया पर नजर आते हैं.
‘जयेशभाई जोरदार’ बड़े दिल वाली फिल्म है. कॉन्सेप्ट और अपील में इस फिल्म का बहुत ब्रॉड स्पेक्ट्रम है क्योंकि ये फिल्म सभी के लिए है. ये वास्तव में एक मिरेकल स्क्रिप्ट है जो YRF ने मेरे लिए ढूंढी.’रणवीर सिंह
रणवीर ने ये भी बताया की पहली बार में ही उनको ये स्क्रिप्ट पसंद आ गयी थी. "स्क्रिप्ट इतने अच्छे तरीके से लिखी गयी है कि मैंने इसे पढ़ते ही अपनी तरफ से हरी झंडी दिखा दी’’
रणवीर सिंह की डेब्यू फिल्म 'बैंड बाजा बारात' भी यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी थी. उसे मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया था. रणवीर सिंह के साथ एक बार फिर काम करने को लेकर मनीष शर्मा ने कहा,
करीब 10 साल पहले हम दोनों ने अपना सफर एक साथ शुरू किया था. जब YRF ने हम पर भरोसा जताया था और आज हम एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं और इस बार किसी नए टैलेंट के साथ.”मनीष शर्मा, प्रोड्यूसर
83 में नजर आएंगे रणवीर सिंह
रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म '83’ में 1983 में जीते वर्ल्ड कप के पलों को दिखाया जाएगा और रणवीर उसमें कपिल देव का रोल निभाएंगे. कबीर खान इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं और 10 अप्रैल 2020 को यह फिल्म रिलीज होगी.
(IANS से इनपुट्स के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)