सिंबा का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यूट्यूब पर सिर्फ 4 घंटे में ये ट्रेलर 40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ट्विटर पर भी #SimmbaTrailer ट्रेंड कर रहा है, जो कि फिल्म के लिए काफी अच्छी शुरुआत मानी जा रही है. मगर फैन्स और क्रिटिक की तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है.
ट्रेलर देखकर कई फैन पूरी फिल्म देखने को उत्सुक हैं, तो कई निराश भी हैं, हालांकि इस फिल्म से क्रिटिक्स को काफी उम्मीदें हैं.
पहले ट्रेलर की बात. सारा अली खान और रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंबा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. लगभग 3 मिनट के इस ट्रेलर की शुरुआत अजय देवगन की दमदार आवाज से हो रही है. ड्रामा और एक्शन से भरपूर इस मसालेदार फिल्म में रणवीर सिंह एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखाई दे रहे हैं, जो क्राइम के खिलाफ एक मिशन पर दिखाई दे रहे हैं.
सिंबा तेलुगू में बनी फिल्म टेंपर का हिंदी रीमेक है. ओरिजनल फिल्म में जूनियर एनटीआर ने लीड रोल किया था.
देखें ट्रेलर:
रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंबा’ की शूटिंग हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में की गई है. हाल ही में करण जौहर ने फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया था, इस पोस्टर में रणवीर काफी गुस्से में दिख रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन की इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस होगी, यानी फिल्म में सिंबा और सिंघम का मिलन होगा. अनुमान है कि आगे दोनों रील लाइफ के पुलिस कॉप सिंघम-सिंबा को एक ही फिल्म में देखा जा सकेगा. ये बॉलीवुड के लिए अपनी तरह का पहला एक्सपेरिमेंट होगा.
सारा अली खान और रणवीर सिंह की ये फिल्म इसी महीने यानी दिसंबर की 28 तारीख को रिलीज होने वाली है. ये सारा के करियर की दूसरी फिल्म होगी.
सारा की फिल्म सुशांत सिंह राजपूत के साथ केदारनाथ रिलीज होने जा रही है. वहीं रणवीर सिंह आखिरी बार पद्मावत में नजर आए थे. आजकल रणवीर सिम्बा के साथ-साथ फिल्म गली बॉय की शूटिंग में भी व्यस्त चल रहे हैं.
पहली बार रोहित-रणवीर एक साथ
डायरेक्टर रोहित शेट्टी बॉक्स ऑफिस पर अक्सर हिट फिल्में देते हैं. ये पहला मौका है, जब रोहित शेट्टी की डायरेक्शन में बनी रणवीर सिंह की कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. इस फिल्म में प्रोड्यूसर कम डायरेक्टर करण जौहर का भी पैसा लगा हुआ है.
ऐसे हैं रिएक्शन
ट्रेलर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कई फैन निराश नजर आए और कुछ तो मीम्स तक बनाने लगे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)