सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में CBI को जांच सौंपे जाने के बाद पूछताछ का दौर तेज हो गया है. सुशांत केस के फाइनेंशियल हिस्से को लेकर एनफोर्समेंट डायरेक्ट्रेट ने 7 अगस्त को रिया चक्रवर्ती से सख्ती से पूछताछ की. क्विंट को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक ED ने CBI से इस पूछताछ में सुशांत के खातों से खर्च हुई रकम, रिया के खुद के इनकम टैक्स रिटर्न, प्रॉपर्टी वगैरह को लेकर पूछताछ की है. रिया के अलावा उनके भाई और उनकी मैनेजर से भी ED ने पूछताछ की है.
अपनी पूछताछ में एनफोर्समेंट डायरेक्ट्रेट ने रिया से कई सारे सख्त सवाल पूछे.
- ED जानना चाहती है कि रिया का इनकम सोर्स क्या है? क्यों कि रिया ने खार में जो प्रॉपर्टी खरीदी है उसके लिए 25 लाख रुपये का डाउनपेमेंट किया, इसके लिए रिया ने रकम कहां से जुटाई? बता दें कि मुंबई से जुड़े खार इलाके में रिया ने 85 लाख रुपये का फ्लैट खरीदा था. इसके लिए 25 लाख रुपये की डाउनपेमेंटे रिया ने किया था. जबकि 60 लाख रुपये का लोन बैंक से लिया था.
- ED ये पूछताछ इसलिए कर रही है क्यों कि रिया चक्रवर्ती ने जो अपना इनकम टैक्स रिटर्न सबमिट किया है उसमें जानकारी सामने आई है कि रिया की आय सालाना 10-12 लाख रुपये है. ऐसे में इतनी कम इनकम में उन्होंने 25 लाख रुपये का डाउन पेमेंट कैसे किया?
- ED रिया चक्रवर्ती से जानना चाहती है कि क्या सुशांत सिंह राजपूत ने इस फ्लैट खरीदने में उनकी वित्तीय तौर पर मदद की थी?
- सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट से बड़े पैमाने पर रकम निकाली गई है. ED जानना चाहती है कि इतनी बड़ी तादाद में जो कैश निकाले गए हैं, क्या ये कैश रिया के पास आते थे?
- रिया और सुशांत ने मिलकर एक कंपनी शुरू की थी. ED जानना चाहती है कि उस कंपनी में किस तरह का बिजनेस होता था? और क्या सुशांत ने उसमें कितना और किस तरह का निवेश किया था?
- सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट से रिया के भाई को कई बार मनी ट्रांसफर किया गया है. क्या इस बारे में रिया को कोई जानकारी है?
- ED ये भी जानना चाहती है कि क्या सुशांत सिंह राजपूत के क्रेडिट कार्ड को रिया चक्रवर्ती इस्तेमाल करती थींं?
बता दें कि ED ने 7 अगस्त को सिर्फ रिया ही नहीं 4 और लोगों की पूछताछ की है. रिया से एक तरफ पूछताछ हो रही थी तो उनके भाई से भी ED की पूछताछ चल रही थी. रिया की मैनेजर श्रुति मोदी से भी पूछताछ हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)