ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूयॉर्क में इलाज करा रहे ऋषि कपूर का छलका दर्द,किया इमोशनल पोस्ट

वापस घर लौटने को बेताब हैं ऋषि कपूर

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक्टर ऋषि कपूर पिछले साल सितंबर से ही अमेरिका के न्यूयॉर्क में इलाज करा रहे हैं. कुछ दिन पहले उनके भारत लौटने की भी खबरें आईं थीं, लेकिन फैंस बस उनका रास्ता देखते रहे. न्यूयॉर्क में इतने महीने गुजारने के बाद अब ऋषि कपूर को घर की याद सताने लगी है. बेसब्र हो रहे ऋषि अब अपने देश लौटना चाहते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घर जाने के लिए वह किस हद तक बेताब हैं, ये उनका ट्वीट साफ-साफ बयां करता है. उन्होंने लिखा, 'आज मुझे न्यूयॉर्क में 8 महीने पूरे हो गए. मुझे घर कब जाने को मिलेगा?'

उनके इलाज के दौरान ऋषि कपूर की पत्नी और एक्टर नीतू सिंह हमेशा उनके साथ रह रही हैं. उनके बेटे रणबीर कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी भी लगातार अपने पापा से मिलने न्यूयॉर्क जाते रहे हैं.

परिवार और दोस्तों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री की तमाम हस्तियां भी इस दौरान ऋषि से मिलने न्यूयॉर्क आए, जिसकी तस्वीरें लोगों को सोशल मीडिया पर अकसर देखने को मिली हैं.

आई थी ऋषि के कैंसर फ्री होने की खबर

ऋषि कपूर के भाई रणधीर कपूर ने अप्रैल में कहा था कि अगले कुछ महीनों में ऋषि घर वापस आ जाएंगे और इसी बीच यह भी खबरें आईं थीं कि वह अब 'कैंसर फ्री' हैं.

फिल्ममेकर राहुल रवैल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा था, 'ऋषि कपूर इज कैंसर फ्री', जिसके बाद कयास लगने शुरू हो गए थे कि वो जल्द भारत लौट सकते हैं.

सितंबर से न्यूयॉर्क में हैं ऋषि कपूर

ऋषि कपूर ने पिछले साल सितंबर में एक बीमारी के इलाज के लिए न्यूयॉर्क जाने की खबर फैंस के साथ ट्विटर पर शेयर की थी, लेकिन वो किस बीमारी का इलाज करा रहे हैं, इसे लेकर कपूर परिवार की तरफ से अब तक कोई बयान नहीं आया है.

(IANS के इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×