ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऋषि कपूर के जन्मदिन पर उनकी आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' का पोस्टर जारी

पोस्टर में ऋषि कपूर हांथ में एक सूटकेस लिए मस्त मौला अंदाज में चलते नजर आ रहे हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के जन्मदिन पर उनकी आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' (Sharmaji Namkeen ) का पहला पोस्टर रिलीज किया गया है. पोस्टर में ऋषि कपूर हांथ में एक सूटकेस लिए मस्त मौला अंदाज में चलते नजर आ रहे हैं.

ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म होने के कारण इस फिल्म के साथ फैंस का इमोशनल लगाव है. पोस्टर रिलीज होते ही ट्विटर पर ये ट्रेंड करने लगा है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही ऋषि कपूर का कैंसर से निधन हो गया था और फिल्म की शूटिंग अधूरी रह गई थी. इसके बाद परेश रावल ने इस फिल्म को पूरा किया है. ऋषि कपूर के साथ-साथ, मेकर्स ने परेश रावल स्टारर पोस्टर भी रिलीज किया है.

इस फिल्म का डायरेक्शन हितेश भाटिया ने किया है और एक्सेल एंटरटेनमेंट और मैकगफिन पिक्चर्स ने इसे प्रोड्यूस किया है. जूही चावला भी इसमें लीड रोल में हैं.

फरहान अख्तर ने रिलीज किया 'शर्माजी नमकीन' का पोस्टर

एक्टर और प्रोड्यूसर फरहान अख्तर ने ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' को पूरा करने के लिए एक्टर परेश रावल को धन्यवाद दिया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा,

"हमें एक बहुत ही खास फिल्म 'शर्माजी नमकीन' का पोस्टर रिलीज करते हुए गर्व हो रहा है, जिसमें हिंदी फिल्मों के जाने माने एक्टर्स में से एक है ऋषि कपूर के शानदार करियर को हम संभाल कर रखेंगे. उनके प्यार और याद में उनके लाखों फैंस के लिए उनकी आखिरी फिल्म का पहला लुक रिलीज हो रहा है."

ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर रिलीज किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऋषि कपूर की मौत के बाद फिल्म में उनका किरदार निभा रहे अभिनेता परेश रावल ने कहा था,

"ये काम मैंने एक जिम्मेदारी की तरह लिया, ताकि इसके जरिए वह दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी जा सके. वो एक बेहतरीन इंसान थे, जिसके लिए मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं. मुझे पता था कि इस किरदार को लेकर कोई लापरवाही नहीं की जा सकती थी."

कैंसर के चलते 30 अप्रैल 2020 को ऋषि कपूर का निधन हो गया था. वो आखिरी बार सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म 'द बॉडी' में नजर आए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×