ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका में कैंसर का इलाज करा रहे ऋषि कपूर बर्थडे पर आएंगे भारत

ऋषि कपूर कई महीनों से न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रहे हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर जल्द ही अपने वतन लौटने वाले हैं. ऋषि कपूर कई महीनों से न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रहे हैं. ऋषि कपूर खुद भारत आने के लिए कितने बेचैन हैं, ये उनके इस ट्वीट से अंदाजा लगाया जा सकता है.

30 मई को ऋषि कपूर ने एक ट्वीट किया, "आज मुझे न्यूयॉर्क में पूरे 8 महीने हो गए हैं. मै अपने घर कब जा पाऊगा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऋषि कपूर ने दी खुशखबरी

ऋषि कपूर के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषि कपूर अपना 67वां जन्मदिन मनाने के लिए मुंबई वापस लौटेंगें. उनका जन्मदिन 4 सितंबर को मनाया जाएगा. ऋषि कपूर ने इस बात को कन्फर्म किया है कि वे जल्द ही मुंबई वापस आएंग. उन्होंने लिखा-

अगर अस्पताल के डॉक्टर मुझे इजाजत देते हैं, तो मैं अगस्त के अंत तक भारत लौटने की पूरी कोशिश करूंगा. मैं काफी रिकवर कर रहा हूं और मैं उम्मीद करता हूं कि वापस आने तक पूरी तरह से फिट हो जाऊंगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई सितारों ने की मुलाकात

इलाज के दौरान ऋषि कपूर की पत्नी और एक्टर नीतू सिंह हमेशा उनके साथ रही हैं. उनके बेटे रणबीर कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी भी लगातार अपने पापा से मिलने न्यूयॉर्क जाते रहे हैं.

परिवार और दोस्तों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री की तमाम हस्तियां भी इस दौरान ऋषि से मिलने न्यूयॉर्क पहुंचे, जिसकी तस्वीरें लोगों को सोशल मीडिया पर अकसर देखने को मिली हैं.

हाल ही में फिल्म मेकर राजकुमार हिरानी ऋषि कपूर मिलने उनके न्यूयॉर्क गए थे. नीतू सिंह ने उनके साथ की एक फोटो को शेयर कर लिखा था, "हम दोनों राजू से प्यार करते हैं और उसकी प्रशंसा करते हैं इसलिए आज हम दोनों बहुत खुश हैं.. कई घंटे हमने फिल्मों के बारे में बात करते हुए बिता दिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी ऋषि कपूर और नीतू सिंह से मुलाकात की थी. नीतू ने इस बात की खुशी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. उन्होंने लिखा की उन्हें मनीष की भाषा बहुत अच्छी लगती है और उनसे मिलना हमेशा ही मजेदार हैता है.

डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने बताया कि उनके बॉलिवुड के पसंदीदा जोड़ी ऋषि कपूर और नीतू सिंह की है और उनसे मिलकर उन्हें बहुत अच्छा लगता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×