ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर पर बोले ऋषि कपूर- ‘वहां जो भी हो रहा है, अच्छा होगा’

ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर अपनी पत्नी नीतू कपूर के साथ पिछले करीब 11 महीनों से न्यूयॉर्क में हैं. ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल-370 हटाए जाने पर अपनी राय रखी. Zoom को दिए एक इंटरव्यू में कश्मीर की स्थिति पर ऋषि और नीतू कपूर ने कहा कि जो वहां जो कुछ भी हो रहा है, वो अच्छा होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऋषि ने कहा, “जो कुछ भी हो रहा है, वो अच्छा होगा. मुझे प्यार चाहिए, मुझे भाईचारा चाहिए, मुझे शांति चाहिए. यही प्राथमिकताएं हैं. चीजों को सौहार्दपूर्वक हल किया जाना चाहिए.”

ऋषि और नीतू दोनों ने भी कहा कि वो राजनीति को पूरी तरह से नहीं समझते हैं, फिर भी इस पर अपनी बात रख रहे हैं. नीतू ने कहा, "मैं राजनीति को नहीं समझती लेकिन मुझे अपने देश पर बहुत गर्व है और हमारे प्रधानमंत्री पर बहुत गर्व है. जिस तरह से देश चल रहा है, मैं उनकी हिम्मत की प्रशंसा करती हूं."

भारत कब लौटेंगे ऋषि कपूर

न्यूयॉर्क में इलाज के दौरान ऋषि कपूर की पत्नी और एक्टर नीतू सिंह हमेशा उनके साथ रही हैं. उनके बेटे रणबीर कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी भी अपने पापा से मिलने न्यूयॉर्क जाते रहे हैं. ये पूछे जाने पर कि भारत लौटने की उनकी क्या योजना है, इस पर ऋषि कपूर ने पुष्टि की कि वह सितंबर में भारत लौटने की उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि एक बार जब वो वापस आ जाएंगे, तो फिर काम करने की योजना बनाएंगे.

फिल्मों की बात करें तो ऋषि कपूर ने फिलहाल कोई नई फिल्म साइन नहीं की है. हालांकि, न्यूयॉर्क जाने से पहले वो एक फिल्म पर काम कर रहे थे. इसलिए, जब वो वापस भारत आ जाएंगे, तो पहले उनकी कोशिश उस फिल्म को पूरा करने की होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×