ADVERTISEMENTREMOVE AD

UAE से ‘साहो’ का पहला रिव्यू:ब्लॉकबस्टर फिल्म,प्रभास की जमकर तारीफ

विदेश में हुई है ‘साहो’ की अधिकतर शूटिंग

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रभास और श्रद्धा कपूर की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'साहो' को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है. फिल्म को भारत में रिलीज होने में अभी वक्त है, लेकिन इससे पहले इसका पहला रिव्यू सामने आ गया है और इसे ब्लॉकबस्टर बता दिया गया है. फिल्म क्रिटिक और यूएई सेंसर बोर्ड के मेंबर उमेर संधू ने ट्विटर पर फिल्म की खूब तारीफें की हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उमेर संधू ने ट्वीट में लिखा, 'UAE सेंसर बोर्ड से साहो का फर्स्ट रिव्यू! अगर आप अच्छे एक्शन सीन, स्लीक विजुअल, मेलोडियस म्यूजिक और मसाला फिल्मों को पसंद करते हैं, तो इस वीकेंड साहो आपको जरूर देखनी चाहिए. प्रभास अब भारत के सबसे बड़े स्टार हैं.'

उमेर ने लिखा कि प्रभास की कास्टिंग मास्टरस्ट्रोक है और वो वाकई में 'साहो' के स्टार हैं. उमेर ने लिखा कि फिल्म एक एंटरटेनर है और ये पुराने रिकॉर्ड तोड़कर नए रिकॉर्ड बनाएगी.

फिल्म को 4 स्टार देते हुए उमेर ने लिखा कि 'साहो' के एक्शन स्टंट काफी शानदार हैं.

‘साहो’ में हॉलीवुड के दिग्गजों ने किया काम

फिल्म के एक्शन सींस को शानदार बनाने के लिए हॉलीवुड के बेस्ट टेक्नीशियन को लिया गया है. 'साहो' में 'ट्रांसफॉर्मर्स' और 'मिशन इंपॉसिबल' के स्टंट कोरियोग्राफर केनी बेट्स और 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के क्रू ने काम किया है.

द इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में प्रभास ने बताया कि फिल्म में किए गए स्टंट्स CGI और बॉडी डबल ने नहीं, बल्कि एक्टर्स ने खुद परफॉर्म किए हैं.

‘श्रद्धा और मैंने फिल्म के लिए काफी ट्रेनिंग की. एक्टर्स से ज्यादा, टेक्निकल क्रू की प्लानिंग रही. केनी बेट्स, जिन्होंने ट्रांसफॉरमर्स और इटैलियन जॉब की है, वो हैदराबाद और दुबई आए. हॉलीवुड से करीब 40 लोग, जिसमें गेम ऑफ थ्रोन्स के टेक्नीशियन और ट्रांसफॉर्मर्स के बेस्ट ट्रक ड्राइवर्स ने इस फिल्म पर काम किया है.’
प्रभास ने इंटरव्यू में बताया

'साहो' में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, अरुण विजय, चंकी पांडे और महेश मांजरेकर लीड रोल में हैं. फिल्म 31 अगस्त को हिंदी, तेलुगू और तमिल में रिलीज हो रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×