अगले साल रिलीज होने वाली पीरियोडिक फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ में अजय देवगन और सैफ अली खान एक बार फिर साथ नजर आ सकते हैं. चर्चा है कि इस बड़े बजट वाली फिल्म में सैफ नेगेटिव किरदार निभाते हुए नजर आ सकते हैं. डीएनए में छपी रिपोर्ट में फिल्म की यूनिट से जुड़े सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने इसके लिए सैफ से बातचीत की है.
उदयभान राठौड़ बनेंगे सैफ?
रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अली खान इस फिल्म में मुगल सेना के राजपूत अधिकारी उदयभान राठौर के किरदार में नजर आ सकते हैं. फिल्म 'तानाजी' के मेकर्स को यकीन है कि सैफ अली खान उदयभान राठौर के रोल के लिए बेहतरीन हैं. इस फिल्म के जरिए सन 1670 में हुए सिंहगढ़ के जंग को दिखाया जाएगा, जिसमें तानाजी मालुसरे और उदयभान राठौड़ के बीच जबरदस्त टक्कर हुई थी.
मुगल सम्राट औरंगजेब के सेनापति जय सिंह ने उदयभान को सेना में नियुक्त किया था. तानाजी मालुसरे छत्रपति शिवाजी की सेना में कमांडर थे. तानाजी ने मुगल सेना से सिंहगढ़ किले को बचाने के लिए बहादुरी से लड़ते हुए अपनी जान का बलिदान दिया था. इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं.
पिछले साल अजय देवगन ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया था.
अजय-सैफ ने इन फिल्मों में साथ काम किया
फिल्म ‘तानाजी’ के जरिए अजय देवगन और सैफ अली खान तकरीबन 13 सालों के बाद एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आ सकते हैं. इससे पहले अजय और सैफ तीन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. इनमें मिलन लुथरिया की 'कच्चे धागे'(1999), जेपी दत्ता की फिल्म 'एलओसी'(2003) और विशाल भारद्वाज की 'ओमकारा'(2006) शामिल है.
वैसे खबर ये भी है कि फिल्म में अजय देवगन के अपोजिट फीमेल लीड रोल में उनकी पत्नी काजोल नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें - Review: आपका दिल नहीं धड़का पाएगी ईशान-जाह्नवी की ‘धड़क’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)