ADVERTISEMENTREMOVE AD

Salaar Teaser: प्रभास की नई फिल्म सालार का टीजर रिलीज, KGF की आई याद

Salaar Teaser: सालार 28 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल, तेलुगु सहित अन्य भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुपरस्टार प्रभास (Superstar Prabhas) की अपकमिंग फिल्म सालार पार्ट 1: सीजफायर  (Salaar Part-1: Ceasefire) की पहली झलक सामने आ चुकी है. फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है. टीजर में प्रभास धांसू एक्शन करते दिख रहे हैं. डार्क सेड में मार-धाड़ के साथ जबरदस्त डॉयलॉग से भरपुर प्रभास का इंट्रोडक्शन सीन रोंगटे खड़े करने वाला है. केजीएफ डायरेक्टर प्रशांत नील द्वारा निर्देशित इस फिल्म के टीजर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. पौने दो मिनट के इस टीजर ने फिल्म को लेकर फैंश का उत्साह और बढ़ा दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सालार के टीजर की शुरुआत फॉरेन गैंगस्टर्स के साथ होती है जिन्होंने एक्टर टीनू आनंद को घेरा हुआ है. उनके हाथों में खतरनाक हथियार है और वह सभी बहुत गुस्से में दिख रहे हैं. लेकिन बावजूद इसके टीनू आनंद बेखौफ अंदाज में उन्हें प्रभास के बारे में आगाह करते हैं. वो कहते हैं, "सिंपल इंग्लिश, नो कन्फ्यूजन. लायन, चीता, टाइगर, एलिफेंट... वेरी डेंजरस...बट...नॉट इन जुरासिक पार्क, बिकॉज इन डैट पार्क देयर इज..." इस डायलॉग के साथ ही प्रभास की धमाकेदार एंट्री होती है. हाथों में कभी बंदूक तो कभी तलवार.

टीजर के लास्ट में पृथ्वीराज सुकुमारन की भी झलक मिलती है.

Salaar Teaser: सालार 28 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल, तेलुगु सहित अन्य भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

सालार के एक सीन में पृथ्वीराज

फोटो- यूट्यूब

सालार ने दिलाई केजीएफ की याद

सालार का टीजर देखकर आपको केजीएफ की याद आने लगेगी. टीजर में एक्शन से लेकर डायलॉग और लोकेशन सब केजीएफ जैसे ही लग रहे हैं. बता दें कि की प्रशांत नील ने ही केजीएफ भी डायरेक्ट की है. इस फिल्म में यश लीड रोल में थे.

केजीएफ की तरह ही सालार भी दो पार्ट्स में रिलीज होगी. सालार के पहले पार्ट को 'सीजफायर' नाम दिया गया है.

सालार 28 सितंबर 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज होगी. फिल्म में प्रभास के साथ श्रुति हसन, टीनू आनंद और पृथ्वीराज सुकुमार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×