ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिस कोरियन फिल्म का रीमेक है ‘भारत’, क्या है उसकी कहानी?

कोरियन फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ का हिंदी रीमेक है ‘भारत’

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सलमान खान की ‘भारत’ ईद के मौके पर रिलीज हो रही है. फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है और इसमें कटरीना-सलमान की हिट जोड़ी दिखाई देगी. ‘भारत’ 2014 में आई दक्षिण कोरियन फिल्म 'ओड टू माय फादर' का हिंदी रीमेक है. क्या है इस कोरियन फिल्म की कहानी, जानिए:

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘ओड टू माय फादर’ का डायरेक्शन योन जे-क्यूं ने किया है. इसकी कहानी कोरियाई युद्ध के समय एक किशोर ड्योक-सू के अपने पिता को किए गए वादे के इर्द-गिर्द घूमती है.

दरअसल, उत्तर कोरियाई युद्ध में किशोर अपनी जान बचाते वक्त अपने पिता व छोटी बहन को खो देता है. उस दौरान उसकी छोटी बहन की कमीज का एक टुकड़ा उसके पास रह जाता है, जिसको देखकर वह सोचता है कि क्या कभी वह फिर से अपने परिवार को एक साथ देख पाएगा?

युद्ध के बाद वह अपने बचे हुए परिवार वालों के साथ बुसन के दक्षिण पोर्ट पर चला जाता है, जहां वो भीड़भाड़ वाले गुकजे मार्केट में एक छोटी सी दुकान चलाने वाली अपनी आंटी के पास रहने लग जाते हैं. वहां वो अपने परिवार को हर हाल में सुरक्षा करने के वादे को कभी नहीं भूलता. इस फिल्म की कहानी किशोर के जीवन में आए उतार चढ़ाव, उसके साथ हुई घटनाओं और उसकी अपने परिवार को वापस मिल पाने की उम्मीद को दर्शाती है.

पांच लुक्स में दिखेंगे सलमान खान

'भारत' की कहानी भी कुछ इसी तरह है. फिल्म भारत (सलमान खान) नाम के व्यक्ति की है जो 8 साल की उम्र में अपने परिवार व देश को एक रखने की कसम खाता है. फिल्म में सलमान, जवानी से लेकर बुढ़ापे के पांच लुक्स में दिखाई देंगे.

उनके सर्कस में काम करने से लेकर नेवी में अफसर तक के सफर को ऑडियंस थियेटर में देखेगी.

'भारत' में सलमान-कटरीना के अलावा दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर और सोनाली कुलकर्णी लीड रोल में हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×