ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलमान खान की ‘राधे’ के राइट्स Zee ने 230 करोड़ में खरीदे - रिपोर्ट

अमेजन और दूसरी कंपनियों को छोड़ सलमान ने क्यों चुना जी स्टूडियोज?

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना महामारी की वजह से हर काम प्रभावित हुआ है. लॉकडाउन का असर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पर भी पड़ा, जिसके कारण 2020 में आने वाली कई बड़ी फिल्मों की रिलीज टल गई थी. लेकिन साल 2021 से लोगों की उम्मीदें जुड़ी हुई है. इस साल बॉलीवुड के बड़े-बड़े दिग्गज स्टारों की फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं.

बॉलीवुड के दबंग कहे जाने वाले सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ (Radhe: Your Most Wanted Bhai) इस समय काफी चर्चा में है. फिल्म को लेकर खबरें आ रहीं हैं कि इसके राइट्स जी स्टूडियोज को 230 करोड़ रुपये में बिके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सलमान के फैंस को उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है और माना जा रहा है कि ये मूवी सिल्वर स्क्रीन पर खूब धमाल मचा सकती है.

क्यों इतने महंगे बिके राइट्स?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सालमन खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ के राइट्स 230 करोड़ रुपये में जी स्टूडियोज ने खरीदे हैं. खबर है कि सलमान खान के प्रोडक्शन ने जी स्टूडियोज के साथ एक ब्लैंकेट डील साइन की है. जी स्टूडियोज ने फिल्म के सैटेलाइट, थियेटर्स और डिजिटल राइट्स खरीदें हैं. ये राइट्स पहले अलग-अलग कंपनियों के साथ साइन की गई थी.

लॉकडाउन के कारण बॉलीवुड में कोई बड़ी फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हो पाई थी, जिसके कारण बॉलीवुड को बड़ा नुकसान हुआ है. ऐसे में इसे बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी डीलों में से एक माना जा रहा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान का मानना है कि एक डील के अंदर राइट्स होने से टीम के लिए अहम फैसले लेना आसान हो जाएगा.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में सूत्र के मुताबिक, “सलमान खान फिल्म्स (SKF) ने यशराज के साथ फिल्म को कमिशन के आधार पर वर्ल्डवाइड फिल्म को डिस्ट्रीब्यूट करने का फैसला किया है. ऐसे मामलों में हमेशा अनिश्चितता रहती है, खासकर कोविड महामारी के समय में, क्योंकि इसे लेकर कोई गारंटी नहीं है कि लोग सिनेमाघरों में आएंगे भी या नहीं. वहीं दूसरी ओर, उन्होंने अमेजन के साथ डिजिटल डील साइन की थी, जिसके पास फिल्म की थियेट्रिकल रिलीज के 8 हफ्तों बाद स्ट्रीमिंग राइट्स होते. सैटेलाइट राइट्स जी के पास होंते, जो OTT रिलीज के 8 हफ्तों बाद अपने चैनल पर फिल्म का प्रीमियर कर सकते हैं. म्यूजिक राइट्स टी-सीरीज के पास थे.”

0
सलमान खान की ‘रेस 3’, ‘भारत’ और ‘दबंग 3’ भी जी टेलीविजन टैनल पर प्रीमियर हुई थी.

सूत्र ने पब्लिकेशन को आगे बताया कि सलमान और आदित्य चोपड़ा ने 'टाइगर 3' में साथ आने से पहले आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया था. “इंडस्ट्री में चोपड़ा से बेहतर बिजनेस कोई नहीं जानता है. उन्होंने सलमान को अपनी सहमति दी. जहां सलमान को सीधा 230 करोड़ रुपये मिल गए, जिससे उन्हें 100 करोड़ का टेबल प्रॉफिट मिला, स्टूडियो अब रेवेन्यू के दूसरे रास्ते खोलेगा. इसमें एडवर्टाइजर्स से सैटेलाइट रेवेन्यू, जी 5 से OTT रेवेन्यू शामिल होगा.”

ईद पर रिलीज होगी 'राधे'

'राधे' की शूटिंग अक्टूबर 2020 में जाकर खत्म हो पाई. अब फिल्म को साल 2021 की ईद के मौके पर रिलीज की जाने की तैयारी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×