ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूजा डडवाल की सेहत में सुधार, सलमान ने उठाया इलाज का पूरा खर्च

टीबी की बीमारी से जूझ रही एक्ट्रेस पूजा डडवाल की सलमान खान ने की मदद 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सलमान खान ने अपनी एक पुरानी को-स्टार का इलाज करवाया है. पूजा डडवाल नाम की ये हीरोइन सलमान के साथ फिल्म 'वीरगति में काम कर चुकीं हैं. पूजा पिछले 5 महीनों से टीबी की गंभीर बीमारी से पीड़ित थी, 7 अगस्त को मुंबई के शिवड़ी टीबी अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिल गई है.

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक पूजा की बीमारी का एक वीडियो सोशल मीडिया का काफी वायरल हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस वीडियो में पूजा ने कहा था कि वो 15 दिन से अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें मदद की सख्त जरूरत है. ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही सलमान खान ने आश्वासन दिया है कि उनका एनजीओ बीइंग ह्यूमन एक्ट्रेस की मदद करेगा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूजा की बीमारी वजह से उनके पति और परिवारवालों ने उन्हें छोड़ दिया था, लेकिन इस बुरे वक्त में सलमान और उनकी फाउंडेशन ने पूजा की मदद की. पूजा ने सलमान और बीइंग ह्यूमन का शुक्रिया अदा किया करते हुए कहा है कि उन्होंने ऐसे वक्त में मेरा साथ दिया जब जीने की सारी उम्मीदें खो चुकी थी.

कपड़े, साबुन, डायपर, खाना, दवाएं से लेकर सभी कुछ सलमान खान की फाउंडेशन ही देखरेख करती है. अगर आज मैं जिंदा हूं तो सिर्फ सलमान की वजह से 
पूजा ने मुंबई मिरर से बात करते हुए बताया

सुत्रों के मुताबिक सलमान खान की फाउंडेशन बीइंग ह्यूमन ने पूजा को कई तरह के मल्टीविटामिन और प्रोटीन पाउडर उपलब्ध कराए थे जो कि काफी महंगे थे, जिन्हें खरीद पाना पूजा के लिए मुमकिन नहीं था. इन सप्लीमेंट्स ने पूजा को रिकवर करने में काफी मदद की.

पूजा के डॉक्टर ललित आनंदे का कहना कि मल्टीविटामिन और सप्लीमेंट्स लेने के बाद पूजा की बीमारी में काफी सुधार आए हैं. इसी को देखते हुए हम दूसरे लोगों को भी ऐसी ही डाइट प्लान करने का सुझाव दे रहे हैं. टीबी के अधिकतर मरीज आर्थिक रूप से कमजोर लोग होते हैं. जो मल्टीविटामिन और प्रोटीन पाउडर वाली डाइट को खरीदने की क्षमता नहीं रखते.

ये भी पढ़ें-

‘दबंग 3’ में दो बिलकुल अलग-अलग लुक में नजर आएंगे सलमान खान?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×