ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलमान ने सीखा प्रभुदेवा से डांस,‘उर्वशी...’ गाने पर मचाया धमाल

सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं. फिटनेस पर कई वीडियो डालने के बाद हाल ही में उन्होंने अपने डांस का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है.

वीडियो में सलमान डांसिंग लेजेंड प्रभुदेवा से डांस के स्टेप्स सीख रहे हैं. सलमान के साथ साउथ के एक्टर सुदीप और फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला भी ‘उर्वशी’ गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो को पोस्ट करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा, “डांस क्लास फ्रॉम द मास्टर इटसेल्फ...प्रभुदेवा.”

सलमान का यह वीडियो उनके फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है. वीडियो में सलमान थोड़ी देर से डांस करना शुरु करते हैं, लेकिन वो जल्द ही अपने फनी स्टेप्स से गाने की धुन पर थिरकने लगते हैं

‘उर्वशी’ गाना तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक ‘हमसे है मुकाबला’ फिल्म का है.

प्रभुदेवा सलमान की फिल्म ‘दबंग 3’ को डायरेक्ट कर रहे हैं. इसलिए हो सकता है कि ये डांस क्लास सलमान की मच अवेटिड फिल्म ‘दबंग-3’ के लिए की गई होगी.

‘दबंग 3’ में सोनाक्षी सिन्हा ‘रज्जो’ और डिंपल कपाडिया चुलबुल पांडे की मां के रोल में दिखेंगी. वहीं चुलबुल पांडे के पिता का रोल अब तक विनोद खन्ना कर रहे थे, लेकिन उनके देहांत के बाद अब उनके भाई प्रमोद खन्ना को कास्ट किया गया है. इसकी जानकारी सलमान ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दी थी.

कहा जा रहा है कि दबंग का तीसरा पार्ट पहले पार्ट का प्रीक्वल होगा, जिसमें ये दिखाया जाएगा कि चुलबुल पांडे एक खतरनाक पुलिस वाला कैसे बन जाता है.

मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लैशबैक में चुलबुल पांडे का बचपन दिखाया जाएगा, जिसका लुक अपनाने के लिए सलमान जिम में काफी मेहनत करते है. वहीं फ्लैशबैक में फीमेल लीड में सोनाक्षी की जगह कोई और एक्ट्रेस नजर आएंगी.

इस फिल्म में सुदीप विलेन के रोल में नजर आएंगें. ‘दबंग 3’ इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×