सलमान खान ने अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ को फैंस के साथ अपना कमिटमेंट पूरा करते हुए ईद के मौके पर रिलीज की. यह फिल्म ओटीटी फ्लेटफॉर्म के साथ दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की कई. भले ही फिल्म को पहले दिन अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला हो, लेकिन दूसरे और तीसरे दिन फिल्म ने अच्छी कमाई. विदेश में इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
फिल्म रिलीज से पहले सलमान ने वीडियो शेयर कर फैंस से अपील की थी,
“एक फिल्म बनाने में बहुत लोग मेहनत करते हैं. हमें बहुत दुख होता जब कुछ लोग पायरेसी करके ये फिल्म देखते हैं. आप सब से कमिटमेंट मांगता हूं फिल्म सही प्लेटफॉर्म एन्जॉय करें. इस ईद ऑडियंस का कमिटमेंट होगा. नो पायरेसी इन एंटरटेनमेंट.”
लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. फिल्म ‘राधे’ रिलीज के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई. कई वेबसाइट्स के जरिए फिल्म के पायरेटेड वर्जन को फ्री देखा और डाउनलोड किया जा सकता है. फिल्म के लीक होने से नाराज सलमान ने फैंस से ‘राधे’ को देखने के लिए पायरेटेड साइट्स का उपयोग करने से बचने की अपील की है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि साइबर सेल अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा.
सलमान खान ने ट्वीट कर लिखा, “हमने आपको 249 रुपये प्रति व्यू के उचित मूल्य पर हमारी फिल्म ‘राधे’ देखने की पेशकश की है. इसके बावजूद पायरेटेड साइट्स ‘राधे’ की अवैध रूप से स्ट्रीमिंग कर रही हैं, जो एक गंभीर अपराध है. साइबर सेल इन सभी अवैध पायरेटेड साइट्स के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. प्लीज पायरेसी में भाग न लें, नहीं तो साइबर सेल आपके खिलाफ भी कार्रवाई करेगा. कृप्या समझें कि आप साइबर सेल के साथ बहुत परेशानी में पड़ जाएंगे.
पहले भी कई फिल्में हो चुकी हैं लीक
‘राधे’ से पहले भी बॉलीवुड की कई फिल्में पायरेसी का शिकार हो चुकी हैं. इस साल सबसे पहले राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘रूही’ ऑनलाइन लीक हुई थी. इसके बाद जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की फिल्म ‘मुंबई सागा’ भी तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम, मूवीरूल्ज जैसी पायरेसी साइटों पर लीक हो गई. इनके पहले ‘केसरी’, ‘लुका छिपी’, ‘बदला’, ‘गलीबॉय’, ‘मणिकर्णिका’, ‘लक्ष्मी’, ‘लव आजकल’ जैसी कई फिल्में ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं.
भारत में अब भी नियंत्रण से बाहर है पायरेसी
पायरेसी करने वाली साइटों पर लंबे समय से कार्रवाई भी होती आई है, बावजूद इसके कई साइट्स इसे बढ़ावा देती हैं. करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाली फिल्मों को सोशल मीडिया पर लीक करने से प्रोड्यूसर्स को भारी नुकसान झेलना पड़ता है.
बता दें कि 2018 में मद्रास हाईकोर्ट ने 12,000 वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाया था. इसमें अकेले 2,000 वेबसाइट तमिल रॉकर्स की थीं. प्रतिबंधित किए जाने के बाद भी वे हर बार एक नए प्रॉक्सी सर्वर के साथ लौट आती हैं.
‘राधे’ में 3 सिनेमाघरों में हुई रिलीज
सलमान खान की ‘राधे’ को ओटीटी प्लेटफॉम जी5 के साथ भारत में सिर्फ तीन सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. त्रिपुरा के तीन थिएटर्स में इसे रिलीज किया गया है, जबकि विदेशों में इसे अच्छे खासे सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. ऑस्ट्रेलिया में ‘राधे’ 69 स्क्रीन्स और न्यूजीलैंड में 26 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.
विदेशों में कमाई कर रही ‘राधे’
पूरी दुनिया कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रही है. देशभर के सिनेमाघरों पर ताला लगने की वजह से सलमान के फैंस थिएटरों में जाकर फिल्म को देखने का मजा नहीं ले पाए. उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज की गई है. फिल्म को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इतना ही नहीं विदेशों में पहले दिन की कमाई में कमी आने के बाद दूसरे दिन के आंकड़ों में 55% की उछाल देखने की मिला है.
रिपोर्ट्स की मानें तो ‘राधे’ ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में पहले दिन लगभग 41.67 लाख रुपये की कमाई की थी. वहीं, दूसरे दिन 64.9 लाख रुपये की कमाई की है. ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के आंकड़े अच्छे बताए जा रहे हैं.
इस मामले में अक्षय कुमार को पछाड़ा
फिल्म को पहले दिन ही दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. दर्शकों से मिले इस प्यार का आभार खुद सलमान खान ने माना है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि इस फिल्म को पहले दिन ही 4.2 मिलियन व्यूज मिले. जो एक बेहद शानदार आंकड़ा हैं.
उन्होंने लिखा, “आप सभी को ईद की बधाई, आप सभी का शुक्रिया राधे को पहले दिन सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनाने के लिए. फिल्म इंडस्ट्री आपके प्यार और सहयोग के बिना नहीं चल पाएगी. थैंक्यू.”
बता दें इससे पहले ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’ के नाम पर था. ‘लक्ष्मी’ को पहले दिन 3.7 मिलियन व्यूज मिले थे. इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘दिल बेचारा’ को 2.3 मिलियन व्यूज मिले थे.
सोशल मीडिया पर ट्रोल
प्रभु देवा के निर्देशन में बनी ‘राधे’ में दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा, गौतम गुलाटी भी सलमान के साथ लीड रोल में है. फिल्म के एक्शन सीन्स की चर्चा खूब हो रही, हालांकि फिल्म को कई यूजर्स ने ट्रोल भी किया है. ‘राधे’ को लेकर कई आलोचकों और दर्शकों का कहना है कि इसमें कुछ भी नया नहीं है.
‘राधे’ को मिली सबसे कम रेटिंग
‘राधे’ की रेटिंग भी आईएमडीबी पर कुछ खास नहीं रही. इतना ही नहीं ‘राधे’ सलमान की अभी तक की सबसे कम रेटिंग पाने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म को भले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 42 लाख व्यूज मिले हैं, लेकिन मूवी रेटिंग वेबसाइट आईएमडीबी (IMDb) की रेटिंग कुछ और ही कह रही है. IMDb पर इसे 10 में से महज 2.1 रेटिंग मिली है ,यानी सलमान की यह फिल्म फ्लॉप हो गई है. 28,961 यूजर्स की प्रतिक्रिया के बाद फिल्म को यह रेटिंग दी गई है. इतना ही नहीं सबसे कम रेटिंग वाली सलमान की ये दूसरी फिल्म है, इससे पहले ‘रेस’ 3 को IMDb पर 1.9 रेटिंग मिली थी.
सलमान खान की फिल्मों की रेटिंग्स
- दबंग (2010) - 6.2
- वीर (2010) - 4.5
- रेडी (2011) - 4.7
- बॉडीगार्ड (2011)- 4.6
- एक था टाइगर (2012) - 5.5
- दबंग 2 (2012)- 4.8
- जय हो (2014) - 5.1
- किक (2014) - 5.3
- बजरंगी भाईजान (2015)- 8.0
- प्रेम रतन धन पायो (2015) - 4.4
- सुल्तान (2016) - 7.0
- ट्यूबलाइट (2017) - 3.9
- टाइगर जिंदा है (2017) - 5.9
- रेस 3 (2018) - 1.9
- भारत (2019) - 4.9
- दबंग 3 (2019) - 3.1
- राधे (2021) - 2.1
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)