ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोई पति छोड़ देता, प्रियंका ने तो ‘भारत’ ही छोड़ दी: सलमान खान

शूटिंग से चंद दिन पहले प्रियंका ने छोड़ दी थी सलमान की फिल्म ‘भारत’

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रियंका चोपड़ा के 'भारत' छोड़ने पर सलमान खान ने अब तक उन्हें माफ नहीं किया है. अली अब्बास जफर की फिल्म 'भारत' के लिए प्रियंका को साइन किया गया था, लेकिन शूटिंग शुरू होने से कुछ दिन पहले ही उन्होंने फिल्म को बाय-बाय कह दिया. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में सलमान ने कहा किफिल्म के लिए कई पतियों को छोड़ देती हैं और उन्होंने फिल्म छोड़ दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई मिरर से सलमान ने कहा, 'शुक्रिया प्रियंका! मैं हमेशा उनका शुक्रगुजार रहूंगा. 'भारत' की शूटिंग शुरू होने वाली थी और उससे पांच दिन पहले प्रियंका ने मुझसे कहा कि वो फिल्म में काम नहीं कर पाएंगी. अगर वो 'भारत' नहीं छोड़तीं, तो कटरीना कैसे इसका हिस्सा बनतीं?'

प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म से बॉलीवुड में अपनी 'वापसी' करने जा रही थीं, लेकिन उनके फिल्म से ऐन वक्त पर फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने फिल्म छोड़ दी है. जफर का ट्वीट भी प्रियंका की शादी की ओर इशारा कर रहा था.

वो एक दिन मेरे पास आईं और कहा कि वो शादी करने जा रही हैं, इसलिए फिल्म नहीं कर पाएंगी. मैंने उनसे कहा कि डेट एडजस्ट हो जाएंगी, लेकिन वो श्योर नहीं थीं की शादी की तैयारियों में कितना वक्त लगेगा. जहां कई फिल्म के लिए अपने पति तक को छोड़ने को तैयार हो जाते हैं, प्रियंका ने फिल्म छोड़ दी.
सलमान खान, एक्टर

फिल्म को छोड़कर शादी को प्राथमिकता बनाने पर सलमान ने प्रियंका की तारीफ तो की, लेकिन साथ ही ये भी कहा कि 'भारत' के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से उन्होंने सलमान को बात फोन तक नहीं किया.

ये पूछने पर कि क्या दोनों के बीच इसके बाद कुछ बात हुई, सलमान ने कहा, 'नहीं, ट्रेलर रिलीज होने के बाद भी प्रियंका ने मुझे फोन नहीं किया. अब अगर वाकई कोई दिक्कत है, तो ठीक है. मेरा मानना है कि जो भी होता है, अच्छे के लिए होता है.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×