ADVERTISEMENTREMOVE AD

बरकरार है ‘टाइगर जिंदा है’ की दहाड़, जानिए अब तक कितनी हुई कमाई

क्रिसमस पर रिलीज हुई थी सलमान खान और कटरीना की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है. सलमान खान का 27 दिसंबर को जन्मदिन भी है. ऐसे में सलमान के लिए ये बड़ा गिफ्ट है, जो उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.

फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज हुई थी और सोमवार को क्रिसमस की छुट्टी के कारण फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी शुरुआत मिली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले दिन शुक्रवार को फिल्म ने 34.10 करोड़ की कमाई की, जबकि शनिवार और रविवार को यह आंकड़ा 35.30 और 45.53 करोड़ रुपये पहुंच गया.

क्रिसमस के दिन सलमान की फिल्म ने 36.54 करोड़ रुपये की कमाई की. इस फिल्म की कुल कमाई 151.47 तक पहुंच गई.

साल की दूसरी बड़ी ओपनर फिल्म

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जो आंकड़े दिए हैं उसके मुताबिक ये दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई है. लिस्ट में सबसे पहले 'बाहुबली 2' का नाम आता है जिसने पहले दिन 41 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

'टाइगर जिंदा है' में सलमान और कटरीना की जोड़ी ने 5 साल बाद वापसी की है. ये फिल्म साल 2012 में आई 'एक था टाइगर' का सीक्वल है, जिसमें सलमान खान RAW के एजेंट बने थे और कटरीना ने पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी ISI की एजेंटा का रोल निभाया था.

0

फिल्म का बजट कितना है?

तरण आदर्श के मुताबिक, 'टाइगर जिंदा है' फिल्म का प्रमोशन और एडवरटाइजमेंट कॉस्ट मिलाकर कुल बजट 150 करोड़ रुपये है. फिल्म को भारत में 4,600 और विदेशों में 1,100 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. फिल्म आगे आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कुछ नए रिकॉर्ड बना सकती है.

क्रिसमस पर रिलीज हुई थी सलमान खान और कटरीना की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’
फिल्म को भारत में 4,600 और विदेशों में 1,100 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है.
(फोटो: Twitter\@TigerZindaHai)

समीक्षक क्या कह रहे हैं?

ज्यादातर समीक्षकों ने फिल्म को सलमान खान के फैंस के लिए ही बताया है. लेकिन दर्शकों को फिल्म का एक्शन सीन और बिलकुल रियल लगने वाले लोकेशंस भी पसंद आ रहे हैं. बता दें कि फिल्म में सलमान खान भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के एजेंट के तौर पर नजर आ रहे हैं वहीं कैटरीना पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की एजेंट बनी हुईं हैं.

(इनपुट IANS से)

यह भी पढ़ें: सलमान की फिल्मों के वो सीन जो उन्हें बनाते हैं बॉलीवुड का ‘टाइगर’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×