ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘पानीपत’ का ट्रेलर रिलीज, अब्दाली और मराठाओं के जंग की कहानी

आशुतोष गोवारिकर की इस फिल्म की टैग लाइन है ‘एक लड़ाई जिसने इतिहास बदल दिया’.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मराठाओं और अफगानिस्तान के सुल्तान अहमद शाह अब्दाली के बीच पानीपत में हुई लड़ाई पर बन रही रही फिल्म ‘पानीपत’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर की शुरुआत युद्धभूमि पर मराठाओं की शौर्य गाथा से हो रही है. अर्जुन कपूर सदाशिव राव भाऊ के किरदार में एक योद्धा की तरह नजर आ रहे हैं. और संजय दत्त पेशवाओं की हुकूमत पर तख्त सजाने का सपना देखने वाले अफगानिस्तान के सुल्तान अहमद शाह अब्दाली है के किरदार में दिखाई दे रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक्टिंग की बात करें तो संजय दत्त हमेशा की तरह अपने दमदार लुक और जबरदस्त एक्टिंग के साथ नजर आ रहे हैं, वहीं अर्जुन कपूर पेशवा के रोल में कमजोर दिखाई दे रहे हैं.

सोमवार को फिल्म की स्टारकास्ट ने कई पोस्टर रिलीज किए थे, जिसमें संजय दत्त, अर्जुन कपूर और कृति सनेन के किरदारों की झलक दिखाई नजर आई थी. फिल्म में संजय अफगानिस्तान के सुल्तान का किरदार निभाएंगे जिसका नाम अहमद शाह अब्दाली है. वहीं अर्जुन फिल्म में सदाशिव राव भाऊ के रोल में नजर आएंगे. और कृति सदाशिव राव की दूसरी पत्नी पार्वती बाई के किरदार में दिखेंगी वहीं जीनत अमान का किरदार सकीना बाई निभएंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म का पहला पोस्टर कुछ दिन पहले रिलीज किया गया था. जिसमें युद्ध होता हुआ नजर आ रहा था. पोस्टर पर लिखा था, एक लड़ाई जिसने इतिहास बदल दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है. ये लड़ाई 14 जनवरी 1761 को मराठाओं और अफगानिस्तान के सुल्तान अहमद शाह अब्दाली के बीच पानीपत में हुई थी.

भारी भरकम बजट से बनने वाली इस फ‍िल्‍म में एक्शन सीन की भरमार है. फिल्म पानीपत में पहली बार संजय दत्त और अर्जुन कपूर एक साथ सिल्वर स्क्रिन पर नजर आने वाले हैं.अर्जुन कपूर अपने करियर में पहली बार न केवल किसी पीरियड फिल्म का हिस्सा हैं, बल्कि वह पहली बार किसी योद्धा के रूप में नजर आने वाले हैं

आपको बता दें कि इस फिल्म में संजय और अर्जुन के अलावा कृति सेनन और जीनत अमान भी लीड रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इससे पहले आशुतोष फिल्म जोधा अकबर बना चुके हैं, लेकिन उनकी पिछली फिल्म मोहनजोदारो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से विफल साबित हुई थी.

यह भी पढ़ें: ‘पानीपत’ का एक और पोस्टर रिलीज, सुल्तान के लुक में संजय दत्त

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×