ADVERTISEMENTREMOVE AD

संजय दत्त ने बायोग्राफी में बताया ‘लोचा’, करेंगे कानूनी कार्रवाई

‘द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ बॉलीवुड्स बैड बॉय’ किताब छपने से बेहद खफा हैं संजू बाबा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्‍टर संजय दत्त 'द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ बॉलीवुड्स बैड बॉय' नाम की किताब के लेखक और प्रकाशक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रहे हैं, क्योंकि जीवनी के लिए उन्होंने किसी को भी अपनी तरफ से मंजूरी नहीं दी थी. संजय दत्त ने कहा है कि जल्द ही उनकी आत्मकथा आएगी, जो प्रामाणिक होगी.

संजय ने सोशल मीडिया के जरिए यासर उस्मान की लिखी और जगरनॉट की ओर से प्रकाशित इस किताब के बारे में एक बयान जारी किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संजू बाबा को आया गुस्सा

संजय दत्त ने ट्विटर पर लिखा है, "मैंने न तो जगरनॉट प्रकाशन और न यासर उस्मान को अपनी जीवनी लिखने/प्रकाशित करने के लिए अधिकृत किया था. हमारे वकीलों ने उन्हें एक कानूनी नोटिस भेजा है, जिसके जवाब में जगरनॉट पब्लिकेशन्स ने कहा है कि इस किताब में लिखी हुई बातें प्रमाणिक सूत्रों से सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध जानकारी पर आधारित है."

“हालांकि, अखबारों में मेरे बारे में छपने वाली बातें आंशिक रूप से मेरे पुराने इंटरव्यू पर आधारित होते हैं, बाकी सब सुनी-सुनाई बातें होती हैं. 1990 के दशक के अखबारों और गॉसिप पत्रिकाओं में छपी ज्यादातर खबरें बस मनगढ़ंत बातें हैं, और सच नहीं हैं. अगली कार्रवाई के लिए मैंने अपनी कानूनी टीम के साथ सलाह-मशवरा किया है.” 
-संजय दत्त  

अपनी आत्मकथा की जानकारी दी

संजय ने साथ में किए एक दूसरी पोस्ट में अपने फैंस को जल्दी ही अपनी आत्मकथा आने की खुशखबरी दी है. संजय ने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि बेहतर समझ बढ़ेगी और आगे से कोई ऐसे अंश नहीं छापेगा, जिससे मेरी या मेरे परिवार की भावनाएं आहत हों. मेरी आधिकारिक आत्मकथा जल्द ही आएगी, जो प्रमाणिक और तथ्यों पर आधारित होगी."

बायोग्राफी में किन बातों का जिक्र है?

'द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ बॉलीवुड्स बैड बॉय' में संजय की जिंदगी की शुरुआत से लेकर उनकी आगे की जिंदगी के बारे में लिखा गया है. किताब में जिक्र किया गया है कि कैसे उनका बचपन गुजरा, बोर्डिग स्कूल का कैसे सामना किया, उनकी मां का निधन, पिता और बहनों के साथ उनका संबंध, नशे की लत आदि.

इसके अलावा किताब के कई हिस्सों में उनके प्रेम संबंधों, ब्रेकअप, शादी, अंडरवर्ल्ड के साथ उनके संबंध, 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामले में नाम आना, सुधरे इंसान के रूप में मौजूदा छवि और उनकी बेहद सराही गई फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में उनके किरदार का भी जिक्र किया गया है.

(इनपुट: IANS से)

ये भी पढ़ें - मौत से पहले अपनी जायदाद संजय दत्त के नाम कर गई ये फैन

[क्‍विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×