'शूटआउट एट वडाला' और 'कांटे' जैसी हिट गैंगस्टर ड्रामा देने के बाद संजय गुप्ता एक और गैंगस्टर ड्रामा फिल्म स्क्रीन पर लाने की तैयारी कर रहे हैं. इसमें इमरान हाशमी और जॉन अब्राहम लीड रोल निभाएंगे. हालांकि दोनों एक्टर 'शूटआउट एट वडाला' और 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई' में गैंगस्टर के रोल में अपना-अपना जलवा दिखा चुके हैं, लेकिन ये पहली बार होगा जब दोनों एक फिल्म में एक साथ ये रोल निभाएंगे.
'शूटआउट एट वडाला' डायरेक्टर संजय गुप्ता की गैंगस्टर जौनर में आखिरी फिल्म थी, जिसमें जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, कंगना रानौत और सोनू सूद लीड रोल में थे.
मुंबई मिरर के मुताबिक, मूवी को 1980 से 1990 के बीच सेट किया जाएगा और बॉम्बे से मुंबई में बदलने की कहानी बताई जाएगी.
कहा जा रहा है कि ये फिल्म रियल लाइफ इवेंट्स पर बेस्ड होगी और मिलों के बंद करने, पॉलिटिशियन, पुलिस और अंडरवर्ल्ड के बीच सांठगांठ जैसी घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी.
फिल्म को संजय गुप्ता की व्हाइट फेदर प्रोडक्शंस और भूषण कुमार की टी-सीरीज को-प्रोड्यूस करेंगे.
यह मेरी जॉन के साथ तीसरी फिल्म है और मैं इमरान हाशमी के साथ पहला बार काम करने को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं. मैं हमेशा से उनके साथ काम करना चाहता था. गैंगस्टर ड्रामा जो मेरी फिल्म का बेस है, उसे लेकर मैं लौट आया हूं और मैं कह सकता हूं कि घर वापसी करना अच्छा है.संजय गुप्ता, फिल्म डायरेक्टर
इमरान-जॉन स्टारर इस मूवी में फीमेल लीड रोल की तलाश जारी है, क्योंकि फिल्म की अभी तैयारी चल रही है. फिल्म को रियल-लाइफ लोकेशन पर फिल्माने के लिए, एक टीम पुराने जमाने के कपड़ों और बिल्डिंग्स को रीक्रिएट करने का काम कर रही है. इसमें एक्टर्स के आपसी टकराव के भी काफी सीन्स हैं.
फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरु होगी और साल के खत्म होने तक उसे पूरा कर दिया जाएगा, क्योंकि प्रोड्यूसर इसे 2020 में रिलीज करने की ताक में हैं. शूट खत्म होने के बाद जॉन को मिलाप जावेरी की 'सत्यमेव जयते' के सीक्वेल में भी काम करना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)