दिक्कतों भरी शादी वाले मेलोड्रामा के इर्द-गिर्द घूमती एक और बॉलीवुड फिल्म बनकर तैयार है. 'इक्कीस तारीख शुभ मुहूर्त’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
फिल्म में किसी बड़े स्टार कास्ट का न होना शायद आपको निराश कर सकता है, क्योंकि ट्रेलर में संजय मिश्रा, मुकेश तिवारी और ब्रिजेंद्र काला ही जाने-पहचाने एक्टर के तौर पर नजर आते हैं.
लेकिन तसल्ली देने वाली बात ये है कि ये तीनों ही ऐसे मंजे हुए कलाकार हैं, जो अपनी एक्टिंग के बलबूते किसी भी फिल्म की खूबसूरती बढ़ा देने का माद्दा रखते हैं. ट्रेलर देखकर फिल्म की कहानी में दिलचस्पी पैदा होती है. साथ ही एक कम बजट की फिल्म में अच्छे डायरेक्शन की झलक भी दिखाई देती है.
देखें ट्रेलर:-
लीड किरदार में संजय मिश्रा
बात जब संजय मिश्रा की आती है, तो सांचे में ढला हुआ उनका हर वो किरदार नजरों के सामने आ जाता है ,जो उन्होंने रुपहले पर्दे पर उतारा है. 'कड़वी हवा' 'आंखों देखी' जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय का लोहा मनवाने वाले संजय मिश्रा इस फिल्म में एक बार फिर एक मजबूत किरदार में दिखाई देंगे. लेकिन इस बार लीड किरदार निभाने की चुनौती उनके ऊपर है.
लगभग 2 मिनट, 30 सेकेंड के इस ट्रेलर में संजय मिश्रा एक पंडित के किरदार में दिखाई दे रहे हैं, जो कथा बांचने का काम करते हैं. संजय एक मजबूर पिता भी हैं, जो अपने बेरोजगार बेटे की शादी के लिए परेशान है. बेटे की शादी इसलिए भी करनी जरूरी है, क्योंकि इसी शादी के पैसों से पंडित जी को अपनी बेटी की शादी भी करनी है.
लेकिन अपने बेटे और बेटी की शादी करने के लिए उनके सामने तरह-तरह की अड़चनें आती हैं. कहानी में रोचक ट्विस्ट होने की उम्मीद है.
‘इक्कीस तारीख शुभ मुहूर्त’ के ट्रेलर में पूरी फिल्म की झलक तो मिलती है, लेकिन कहानी में ‘आगे क्या हुआ होगा’ का कौतूहल भी बखूबी पैदा करती है.
एंटरटेनमेंट के पूरे पैकेज के साथ डायरेक्टर पवन के चौहान ने हर एक किरदार को बखूबी पर्दे पर उतारा है. संजय मिश्रा और मुकेश तिवारी अपनी बेहतरीन एक्टिंग और जुगलबंदी के साथ एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. ब्रिजेंद्र काला भी अपने किरदार के जरिए फिल्म में जान डालते हुए नजर आ रहे हैं. ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म में कॉमेडी का तड़का भी भरपूर है.
‘इक्कीस तारीख शुभ मुहूर्त’ '2 नंवबर को देशभर में रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढ़ें - प्रियंका और दीपिका एक ही डेट पर कर रही हैं शादी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)