संजय दत्त की फिल्म संजू ने दो ही दिनों में बॉक्सऑफिस पर कलेक्शन के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म ने पहले दिन 34.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन के कलेक्शन में फिल्म ने 38.60 करोड़ रुपये कमाए.
ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके के जानकरी दी है कि फिल्म ने दो दिन में 73.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. रविवार के ओवर आल कलेक्शन के बाद रणवीर कपूर की ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है.
आपको बता दें कि पद्मावत,रेड के बाद संजू ऐसी सातवीं फिल्म होगी जो इस साल 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी.
इस साल की फिल्में जिसने 100 करोड़ का क्लब किया पार
राजकुमार हिरानी ने 'संजू' के रूप में रणबीर कपूर को बखूबी पर्दे पर उतारा है. फिल्म में संजय दत्त की जिंदगी के तमाम पहलुओं को दिखाया गया है. रणबीर कपूर के अलावा परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और विक्की कौशल भी अहम रोल में हैं. बता दें कि हिरानी ने ही संजय दत्त को ‘मुन्ना भाई’ बनाकर बड़े पर्दे पर पेश किया था.
यह भी पढ़ें: जब संजू के बड़े फैन ने क्विंट का माइक लेकर खुद लिया ऑडियंस रिव्यू
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)