ADVERTISEMENTREMOVE AD

शबाना से मिलने अस्पताल पहुंच रहे सेलेब्स, बोनी बोले, वो फाइटर हैं

शबाना का हालचाल जानने स्टार्स  कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल पहुंच रहे हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी शनिवार को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे हादसे की शिकार हो गई थीं, इस हादसे में शबाना बुरी तरह घायल हो गईं हैं. इस खबर को सुनने के बाद शबाना से मिलने हॉस्पिटल में बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे रहे हैं. एक्टर सतीश कौश‍िक भी शबाना का हालचाल जानने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल पहुंचे और बताया कि अगले 48 घंटों के लिए शबाना को डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सतीश ने मीडिया को बताया कि,

शबाना अभी आईसीयू में हैं. मैं रविवार रात 10 बजे अस्पताल पहुंचा, लेकिन शबाना से बात नहीं हो पाई. उन्हें आंख के आसपास चोट आई है. अभी वो अगले 48 घंटे तक डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगी. वो जल्द ही ठीक हो जाएंगी.’

रविवार को बोनी कपूर भी अस्पताल पहुंचे उन्होंने बताया कि शबाना बात कर रही हैं और लोगों को पहचान रही हैं. मुंबई मिरर से बात करते हुए बोनी ने बताया कि शबाना डॉक्टर्स की निगरानी में हैं और उनकी हालत स्थिर है. और डॉक्टर्स सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई अंदरूनी चोट नहीं है और संभावित खतरों से इंकार किया जा रहा है. बोनी ने कहा वो फाइटर हैं और जल्द इससे बाहर आ जाएंगी.

कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल के बाहर फरहान अख्तर, अनिल कपूर, बोनी कपूर, जितेंद्र सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स को स्पॉट किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शनिवार को सड़क हादसे में घायल शबाना के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी.

ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज

इस मामले में पुलिस ने शबाना के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि ड्राइवर काफी स्पीड से गाड़ी चला रहा था. शबाना आजमी के ड्राइवर की पहचान अमलेश योगेंद्र कामत के तौर पर हुई है. पुलिस के मुताबिक शिकायत उस ट्रक ड्राइवर ने की है, जिसे शबाना की कार ने पीछे से टक्कर मारी थी. इस शिकायत में कहा गया है कि रैश ड्राइविंग के चलते शबाना की कार ने चलते हुए ट्रक को पीछे से टक्कर मारी थी. जिसके बाद ये एक्सीडेंट हुआ.

यह भी पढ़ें: शबाना आजमी का मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट,बुरी तरह जख्मी

जब कार दुर्घटना का शिकार हुई तो कार में शबाना के साथ उनके पति और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कवि-गीतकार जावेद अख्तर भी ट्रैवल कर रहे थे. उनकी कार शाम करीब 4.15 बजे मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई थी. दुर्घटना होते ही घायल शबाना को कार से बाहर निकालकर सड़क पर बैठाया गया.

उन्हें तुरंत एमजीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, इसके कुछ ही देर बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया. डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें सिर में चोट आई हैं और उनकी रीढ़ की हड्डी को भी नुकसान पहुंचा है. फिलहाल उन्हें डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है. उनकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: शबाना आजमी के ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज, रैश ड्राइविंग का आरोप

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×