ADVERTISEMENTREMOVE AD

DDLJ के 25 साल पर बोले SRK- नहीं पता था रोमांटिक बातें कैसे करूंगा

‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के 25 साल पूरे होने पर शाहरुख ने रखी अपनी दिल की बात.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) को आज 25 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने इस ब्लॉकबस्टर के बारे में ये कहकर चौंका दिया कि उन्हें यह रोमांटिक भूमिका निभाने को लेकर खुद पर संदेह था. फिल्म की सिल्वर जुबली पर शाहरुख और फिल्म में उनके साथ लीड रोल निभाने वालीं काजोल (Kajol) ने अपने ट्विटर हैंडल के नाम भी ‘राज’ और ‘सिमरन’ कर लिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस फिल्म से पहले शाहरुख ने ‘डर’, ‘बाजीगर’ और ‘अंजाम’ जैसी फिल्में की थीं, जिनमें उन्होंने नेगेटिव किरदार निभाए थे. DDLJ ही वो फिल्म थी, जिसने शाहरुख खान को रोमांटिक हीरो के तौर पर स्थापित किया.

“इससे पहले मैं किसी भी प्रकार के रोमांटिक किरदार को निभाने के लिए तैयार नहीं था. इसलिए, जब मुझे इस रोल के लिए आदि और यश (चोपड़ा) जी ने मौका दिया तो मैं उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित तो था, लेकिन मुझे नहीं पता था कि मैं ये कैसे कर पाऊंगा. खैर, आज भी मेरे लिए यह फिल्म बहुत खास हैं.”
शाहरुख खान, एक्टर

20 अक्टूबर, 1995 को रिलीज हुई आदित्य चोपड़ा के डायरेक्शन में इस फिल्म में SRK और काजोल ने लीड रोल प्ले किया था. यह फिल्म ब्रिटेन में रहने वाले एक कपल की लव स्टोरी थी. इस फिल्म ने ही बॉलीवुड स्क्रीन पर NRI रोमांस के चलन को शुरू किया और इसे हमेशा के लिए हिंदी सिनेमा का अहम हिस्सा बना दिया. DDLJ बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में शुमार की जाती है.

“मुझे कई लोगों ने कहा था कि मैं हीरो की आम धारणा से अलग था. शायद मैं उतना सुंदर नहीं था, या फिर मैं चॉकलेटी नहीं था जैसा कि रोमांटिक भूमिकाओं के लिए जरूरी माना जाता था. इससे मुझे ऐसा लगा कि मैं शायद रोमांटिक भूमिकाओं के लिए सही नहीं हूं. इसके अलावा मैं महिलाओं को लेकर शर्मीला भी हूं और मुझे नहीं पता था कि मैं ये रोमांटिक बातें कैसे कहूंगा.”
शाहरुख खान, एक्टर

शाहरुख ने आगे कहा, “रेडियो चैनल पर जब भी DDLJ का गाना आता है, मैं कभी चैनल नहीं बदलता हूं. मैं कभी उनसे बोर नहीं हो सकता. वो उस फिल्म की यादें लाते हैं जिसने मेरे सफर को एक अलग तरह से आगे बढ़ाया.”

DDLJ 4 करोड़ के बजट में बनाई गई थी. 1995 में फिल्म ने भारत में 89 करोड़ और विदेश में 13.50 करोड़ का कलेक्शन किया था. ये 20 साल से ज्यादा समय तक मुंबई के मराठा मंदिर थिएटर में चली. यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे लंबी चलने वाली फिल्म रही.

बड़ी हिट के अलावा, फिल्म ने खूब अवॉर्ड भी अपने नाम किए थे. फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में DDLJ ने 10 पुरस्कार जीते थे.

यशराज फिल्म्स के मुताबिक, अगर DDLJ के कलेक्शन को इंफ्लेशन से जोड़ा जाता, तो आज ये वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 524 करोड़ रुपये होता.

(इनपुट्स: IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×