बॉलीवुड के तीनों खान को पर्दे पर एक साथ देखना सालों से फैंस का सपना रहा है. हो सकता है कि ये सपना जल्द सच हो जाए. खबर है कि शाहरुख, सलमान और आमिर एक साथ स्क्रीन शेयर कर सकते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में तीनों खानों ने शाहरुख के घर पर मुलाकात की. कहा जा रहा है कि ये मुलाकात किसी प्रोजेक्ट के लिए हुई है.
शाहरुख, सलमान और आमिर की पिछली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी. जहां सलमान की ‘रेस 3’ फिर भी ठीक-ठाक कमाई करने में सफल रही थी, शाहरुख की ‘जीरो’ और आमिर की ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी.
हो सकता है कि पर्दे पर एक साथ आना तीनों खानों के लिए कमाल कर जाए! शाहरुख और सलमान ने ‘करण अर्जुन’ और ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी फिल्मों में काम किया है, वहीं सलमान और आमिर क्लासिक ‘अंदाज अपना अपना’ में साथ आए थे. आमिर और शाहरुख कभी किसी फिल्म में साथ दिखाई नहीं दिए.
कौन सी फिल्म में नजर आएंगे तीनों खान?
तीनों खानों की आने वाली फिल्मों पर बात करें तो सलमान ईद पर 'भारत' लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में उनके जवानी से बुढ़ापे तक के 5 गेटअप दिखेंगे. 'भारत' में कटरीना कैफ, तबु, दिशा पाटनी और सुनील ग्रोवर भी लीड रोल में हैं. सोनाक्षी सिन्हा के साथ सलमान की 'दबंग' भी इस साल रिलीज हो सकती है.
वहीं आमिर खान आइकॉनिक हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' के रीमेक पर काम कर रहे हैं. आमिर ने इस प्रोजेक्ट की घोषणा अपने बर्थडे पर की थी. इस फिल्म का नाम 'लाल सिंह चड्ढा' होगा.
'जीरो' के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान ने अभी तक कोई नया प्रोजेक्ट शुरू नहीं किया है. चीन में दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख ने कहा था,
‘मैंने तय नहीं किया है कि अगली फिल्म क्या होगी. मैंने सोचा है कुछ महीने आराम करूंगा और उसके बाद जो मन में आएगा उसे करने की कोशिश करूंगा, क्योंकि ये मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. मैंने 30 सालों तक काम किया है, मैंने दिन में 16 घंटे काम किए हैं.’
आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी 'जीरो' फिल्म का बजट 200 करोड़ से ऊपर का था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये अपनी कमाई भी निकालने में कामयाब नहीं रही.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)