ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘द लायन किंग’ के मुफासा और सिंबा बनेंगे शाहरुख और उनके बेटे आर्यन

डिज्नी की हिट फिल्म ‘द लायन किंग’ का इस तरह हिस्सा बनेंगे शाहरुख और आर्यन

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्होंने अगले महीने रिलीज होने वाली डिज्नी की 'द लायन किंग' के लिए अपनी सांसें रोक रखी हैं, तो हमारे पास आपके लिए एक और एक्साइटिंग न्यूज है. बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन डिज्नी की अगली लाइव एक्शन फिल्म 'द लायन किंग' के हिंदी वर्जन में ‘किंग मुफासा’ और उसके बेटे ‘सिंबा’ के लिए अपनी आवाज देंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वॉल्ट डिज्नी स्टूडियो ने ट्विटर पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा, ‘सबसे आईकॉनिक फादर-सन, शाहरुख और आर्यन खान’

शाहरुख खान ने लिखा कि वो इस सफर का हिस्सा बनकर खुश हैं.

एक टाइमलेस फिल्म का हिस्सा बनकर खुश हूं. हिंदी में अपने खुद के सिंबा के साथ इसके लिए आवाज दूंगा. आखिरी बार हमने जब फिल्म की थी तो वो ‘इनक्रेडिबल’ थी और इस बार ये और मजेदार है. उम्मीद है कि 19 जुलाई को हर कोई इसे एंजॉय करेगा.
शाहरुख खान, एक्टर

‘द लॉयन किंग’ के लिए एक्साइटेड हैं शाहरुख

‘द लायन किंग’ वह मूवी है जिसको मेरी पूरी फैमिली सबसे ज्यादा पसंद करती है और हमारे दिलों में इसके लिए खास जगह है. एक बाप होने के नाते, मैं पूरी तरह मुफासा और उसके बेटे सिंबा की रिलेशनशिप को अच्छे से समझ सकता हूं.
शाहरुख खान, एक्टर

उन्होंने ये भी कहा कि वो 'द लायन किंग' को देखने के लिए अपने सबसे छोटे बेटे अबराम के लिए उत्साहित हैं. शाहरुख ने कहा, ‘शेर राजा की विरासत टाइमलेस है; और मेरे बेटे आर्यन के साथ इसका हिस्सा बनना मेरे लिए ज्यादा खास है.’

'द जंगल बुक' फेम डायरेक्टर जॉन फेवरू के डायरेक्शन में बनी 'द लायन किंग' हाल ही की मोस्ट अवेटेड फिल्मों मे से एक है.ओरीजिनल फिल्म, जो एनिमेशन की मास्टरपीस कही जाती है, 15 जून, 1994 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को न ही सिर्फ क्रिटिक्स ने सराहा था, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी इसे खूब सफलता मिली थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहरुख खान ने पहले ही दे दिया था हिंट

वैसे इस ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले ही शाहरुख खान ने अपने फैंस को हिंट दे दिया था. रविवार, 16 जून को फादर्स डे पर इंडिया-पाकिस्तान महामुकाबले के लिए चीयर करते हुए शाहरुख ने एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो में शाहरुख ने ‘मुफासा’ और आर्यन ने ‘सिंबा’ नाम की ब्लू जर्सी पहनी थी.

“#Father’sDay के उत्साह के साथ मैच के लिए तैयार. गो इंडिया गो!!”

शाहरुख खान ने फादर्स डे की आड़ में आसानी से ये राज खोल दिया था. हालांकि अब सभी को पता चल गया है कि इस जर्सी का क्या मतलब था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×