ADVERTISEMENTREMOVE AD

Zero: रिलीज से पहले वायरल हुआ शाहरुख की फिल्म का फेक रिव्यू 

रिलीज से पहले वायरल हुआ ‘जीरो’ का फेक रिव्यू

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इस साल की बड़ी फिल्मों में से एक ‘जीरो’ 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है. शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई है. सोशल मीडिया पर फिल्म का फेक रिव्यू धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे व्यूअर्स सच समझकर शेयर कर रहे हैं. हालांकि इन सब रिव्यू में फिल्म की काफी बुराई की गई थी और फिल्म को बोरिंग और वाहियात बताया गया था. जब इन मैसेज की जांच की गई तो पता चला कि ये सारे मैसेज नकली अकांउट से शेयर किए जा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा के फेक अकाउंट से भी फिल्म का रिव्यू शेयर किया गया है, जिसे लोग रियल समझकर जोर शोर से रीट्वीट कर रहे हैं. इस ट्वीट में अनुपमा ने फिल्म की कहानी को फ्लैट और स्क्रीनप्ले को बोरिंग बताया है.

ऐसा ही एक मैसेज फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद के फेक ट्विटर हैंडिल से किया गया है, जिसमें फिल्म के रिव्यूज दिए गए हैंं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा के फेक अकाउंट से भी ट्वीट किया गया है. जिसमें शाहरुख खान की इस फिल्म की बेहद तारीफें की गईं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. जिसमें तरण ने इस फिल्म को निराशाजनक साबित कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं अनुपमा चोपड़ा के अकाउंट से एक और ट्वीट किया गया है, जिसमें फिल्म की जमकर तारीफ की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया पर फेक रिव्यूज फैलने के बाद हद तो तब हो गई, जब मीडिया हाउस की तरफ से फिल्म के फेक ‘रेटिंग’ की खबरें भी वायरल होने लगीं.

आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी रही फिल्म 'जीरो' में शाहरुख खान एक बौने के किरदार में दिखाई देंगे.

शाहरुख की उम्र 25 साल पर अटकी, ‘जीरो’ के पहले उनकी 3 फिल्में पिटीं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×