ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहिद कपूर बन गए ‘विवादों की हैट्रिक’ वाले हीरो

रिलीज से पहले विवादों के मामले में शाहिद कपूर ने अपनी फिल्मों की हैट्रिक लगा दी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म 'पद्मावती' रिलीज से पहले ही विवादों में है. रोज इस फिल्म को लेकर हंगामा हो रहा है. वैसे शाहिद की फिल्मों का विवादों से पुराना नाता है. पद्मावती के अलावा उनकी दो फिल्में रंगून और उड़ता पंजाब के रिलीज से पहले भी खूब बवाल हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'पद्मावती' पर टूट रहे संकट के पहाड़

शूटिंग शुरू होने के साथ ही 'पद्मावती' पर विवादों के बादल मंडराने शुरू हो गए थे. कभी फिल्म के सेट को आग के हवाले किया गया, तो कभी फिल्म के निर्माता और निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ हाथापाई की गई.  जैसे-जैसे फिल्म की शूटिंग बढ़ती गई. विरोध और विवाद जुड़ते गए. इन सब के बीच फिल्म के ट्रेलर, पोस्टर और गाने लगातार रिलीज हो रहे हैं और लोगों की फिल्म को लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं. बॉलीवुड के दिग्गज और कई संगठन भी अपने-अपने अंदाज में भंसाली का समर्थन करते नजर आ रहे हैं.

हालात इस कदर खराब हो गए हैं कि सरकार को संजय लीला भंसाली को पुलिस सुरक्षा मुहैया करवानी पड़ रही है. उम्मीद है जल्द ही इन सबका अंत होगा और शाहिद की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी. फिल्म में शाहिद ने महारावल रतन सिंह का किरदार निभाया है. खुद शाहिद ने भी लोगों से गुजारिश की है कि ‘पद्मावती’ को बिना देखे इसका विरोध नहीं करना चाहिए और उन्हें फिल्म को एक चांस देना चाहिए.
रिलीज से पहले विवादों के मामले में शाहिद कपूर ने अपनी फिल्मों की हैट्रिक लगा दी
‘पद्मावती’ को लेकर देश भर में विरोध जारी है  
( फोटो : ट्विटर ) 

'रंगून' का रंग हुआ था फीका

इससे पहले इसी साल फरवरी में निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म 'रंगून' रिलीज से पहले कानूनी पचड़े में फंस गई थी. फिल्म में शाहिद कपूर के साथ कंगना रनौत और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में थे. मुंबई हाईकोर्ट में वाडिया मूवीटोन कंपनी ने 'रंगून' के निर्माता साजिद नडियाडवाला और निर्देशक विशाल भारद्वाज के खिलाफ फिल्म में कंगना के किरदार को लेकर कॉपी राइट्स के उल्लंघन का केस दर्ज कराया था. कंपनी ने दावा किया था कि 'रंगून' में कंगना का किरदार 50 के दशक में फिल्मों में काम करने वाली नाडिया पर आधारित है, जो उन दिनों फियरलेस नाडिया के नाम से मशहूर थीं. फिल्म रिलीज तो हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई.

रिलीज से पहले विवादों के मामले में शाहिद कपूर ने अपनी फिल्मों की हैट्रिक लगा दी
कॉपीराइट मामले को लेकर कानूनी विवाद में फंसी थी ‘रंगून’
( फोटो : ट्विटर ) 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

'उड़ता पंजाब' पर उड़े विवादों के बादल

साल 2016 में अनुराग कश्यप की फिल्म 'उड़ता पंजाब' को लेकर जमकर बवाल हुआ. पंजाब में नशे के कारोबार को लेकर बनी इस फिल्म में शाहिद लीड रोल में थे. पहलाज निहलानी की अध्यक्षता वाले सेंसर बोर्ड को फिल्म से इतनी आपत्ति थी कि शुरुआत में बोर्ड ने फिल्म में 89 कट लगा दिए. फिल्म की निर्माता कंपनी फैंटम फिल्म्स ने सेंसर बोर्ड की तरफ से सुझाए गए कट के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. धीरे-धीरे फिल्म के विवाद ने ऐसा राजनीतिक रंग लिया कि विभिन्न दलों के लोग एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने लगे. आखिरकार 'ए सर्टिफिकेट' और 13 कट के साथ फिल्म को पास कर दिया गया.

रिलीज से पहले विवादों के मामले में शाहिद कपूर ने अपनी फिल्मों की हैट्रिक लगा दी
सेंसर बोर्ड और राजनीतिक खींचतान की वजह से विवादों में रही ‘उड़ता पंजाब’
( फोटो : ट्विटर )
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भई हम तो अब यही उम्मीद करते हैं कि शाहिद कपूर की फिल्मों के विवादों की हैट्रिक पद्मावती की रिलीज के साथ थम जाएगी. और उनकी आने वाली फिल्में बिना किसी विरोध और विवाद के रिलीज होंगी. गुड लक शाहिद !

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×