ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहरुख यूं ही नहीं 'किंग खान', टॉप 50 एशियाई हस्तियों की लिस्ट में किया टॉप, दूसरे पर कौन?

Shah Rukh Khan की कॉमेडी ड्रामा Dunki क्रिसमस पर रिलीज के लिए तैयार है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Top 50 Asian Celebrities in the World : शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने एक बार फिर साबित किया है कि उन्हें किंग खान यूं ही नहीं कहा जाता. शाहरुख खान ने बुधवार, 13 दिसंबर को लंदन में रिलीज की गयी टॉप 50 एशियाई हस्तियों की यूके सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है.

58 साल के शाहरुख खान ने इस साल अपनी फिल्म 'पठान'(Pathan) और 'जवान'(Jawan) से बॉक्स ऑफिस पर करोड़ो की कमाई कर इतिहास रचा. अब वह साल की अपनी तीसरी फिल्म 'डंकी' की रिलीज के लिए तैयार हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहरुख खान मतलब नंबर वन

शाहरुख खान ने ब्रिटेन के साप्ताहिक 'ईस्टर्न आई' की वार्षिक सूची में शीर्ष पर जगह बनाने के लिए अन्य दावेदारों को कड़ी प्रतिस्पर्धा दी. एक्ट्रेस आलिया भट्ट दूसरे स्थान पर रहीं.

प्रियंका चोपड़ा जोनास को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उनके अभूतपूर्व काम के लिए तीसरे स्थान पर रखा गया, जिसमें सीरीज सिटाडेल और हॉलीवुड फिल्म लव अगेन शामिल हैं.

चौथा स्थान पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ को मिला. पांचवें नंबर पर सिंगर Charli XCX ने अपनी जगह बनाई.

एनिमल से दुनियाभर में सफलता के झंडे गाड़ने वाले रणबीर कपूर छठे नंबर पर हैं.

आठवें नंबर पर इस साल ब्लॉकबस्टर फिल्म लियो देने वाले थलापति विजय हैं. अमिताभ बच्चन लिस्ट में 35वें नंबर पर हैं. इस लिस्ट में पाकिस्तानी अभिनेता वहाज अली भी शामिल हैं, जिन्हें 9वां स्थान मिला है. कनाडाई अभिनेता इमान वेल्लानी को 10वां स्थाम मिला है.

लिस्ट तैयार करने वाले 'ईस्टर्न आई' के एंटरटेनमेंट एडिटर असजाद नजीर ने कहा, "2023 के अंत तक, किंग खान मॉडर्न युग के पहले स्टार बन जाएंगे, जिनके पास एक कैलेंडर वर्ष में तीन बड़ी बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर हिट होंगी."

असजाद नजीर ने आगे कहा, - बड़ी संख्या में दर्शकों को सिनेमाघरों में लौटने को मजबूर कर एक्टर ने नुकसान में चल रहे फिल्म इंडस्ट्री को आवश्यक गति प्रदान कर शानदार प्रभाव डाला है.

0

इस लिस्ट में ये टीवी स्टार भी शामिल

इस लिस्ट में टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर का नाम भी शुमार है, जिन्हें 44वां स्थान मिला है. नेशनल अवॉर्ड विनर श्रेया घोषाल को सातवां स्थान मिला है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×