ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा ने शर्लिन चोपड़ा को भेजा 50 करोड़ का मानहानि का नोटिस

शर्लिन चोपड़ा ने कुछ समय पहले राज कुंद्रा पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एक्टर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति, राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ 50 करोड़ का मानहानि का केस किया है. साथ ही दोनों ने चोपड़ा को मानहानि का नोटिस भेजकर पब्लिक प्लेटफॉर्म पर उनके खिलाफ भद्दी टिप्पणी करने के लिए माफी मांगने को कहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
चोपड़ा ने कुछ समय पहले कपल के खिलाफ धोखाधड़ी और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने राज कुंद्रा पर यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी का भी आरोप लगाया था.

नोटिस में दावा- शर्लिन चोपड़ा ने लगाए झूठे आरोप

नोटिस में दावा किया गया है कि कुंद्रा और शेट्टी के खिलाफ चोपड़ा के आरोप झूठे, बेबुनियाद और निराधार हैं, जो बदनाम करने और पैसे की उगाही करने के इरादे से लगाए गए हैं, और आईपीसी की धारा 499, 550, 389 और 195(a) के तहत दंडनीय हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, कानूनी मुकदमे में ये भी कहा गया है कि शर्लिन ने इस साल शिल्पा को बताया था कि उनकी शिकायत फर्जी है और ये उनके वकील थे, जिन्होंने कुंद्रा के खिलाफ आपराधिक शिकायत शुरू करने का सुझाव दिया था. नोटिस में कथित तौर पर ये भी कहा गया है कि शर्लिन ने शिल्पा को फोन किया और कहा कि वो राज कुंद्रा के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करने के लिए खुद पर शर्मिंदा हैं और वो इसे बिना शर्त वापस ले लेंगी. शेट्टी और कुंद्रा ने चोपड़ा पर 4 अक्टूबर को अपने वकील के माध्यम से पैसे निकालने के इरादे से 48 लाख रुपये की मांग करने का आरोप लगाया है.

चोपड़ा ने पॉर्नोग्राफी रैकेट मामले के दौरान अपना बयान दर्ज कराया था, जिसमें कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया था. कुंद्रा को हाल ही में तीन मामलों में से एक में जमानत दी गई थी.

पुलिस ने पॉर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था. मुंबई के कोर्ट ने 20 सितंबर को उन्हें जमानत दी थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×