बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल की अपकमिंग बायोपिक ‘सरदार उधम सिंह’ की रिलीज डेट सामने आ गई है. शूजित सिरकार की इस फिल्म को महात्मा गांधी के जन्मदिन 2 अक्टूबर, 2020 को रिलीज किया जाएगा. विक्की कौशल इस फिल्म में उधम सिंह का किरदार निभाएंगे.
डायरेक्टर शूजित सिरकार ने मीडिया से बातचीत करते हुए ये जानकारी दी है कि ये फिल्म अगले साल महात्मा गांधी की जयंती पर रिलीज की जाएगी. शूजित ने कहा-
हां, हम ये फिल्म 2 अक्टूबर, 2020 में रिलीज करेंगे. बाकी शूट शेड्यूल, पोस्ट-प्रोडक्शन को ध्यान में रखते हुए, मेरे प्रोड्यूसर और मेरे दोस्त रोनी लाहिड़ी, शील कुमार ने अगले साल फिल्म को रिलीज करना तय किया है.शूजित सिरकार, मुंबई मिरर
उधम सिंह को 1940 में लंदन में माइकल ओ डायर की हत्या और अमृतसर में 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए जाना जाता हैं. सरदार उधम सिंह की बायोपिक में पहले इरफान कास्ट होने वाले थे, लेकिन बाद में विक्की कौशल का नाम फाइनल हुआ.
सरदार उधम सिंह के बारे में बताते हुए सिरकार ने कहा,
मैंने इस घटना को इसलिए चुना, क्योंकि यह स्वतंत्रता आंदोलन के सबसे महत्वपूर्ण क्रांतिकारी योगदानों में से एक है, जिस पर पीढ़ियों से किसी का ध्यान नहीं गया. उधम का संघर्ष और बलिदान आज के दर्शकों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कहानी है.
कौन थे सरदार उधम सिंह?
सरदार उधम सिंह वो महान क्रांतिकारी थे, जिसने देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. सरदार उधम सिंह ने ही जलियांवाला बांग में हुए नरसंहार के आरोपी जनरल डायर पर लंदन में जाकर गोलियां बरसाई थीं. उधम सिंह के सामने ही जलियावाला बाग नरसंहार हुआ था, मौत का वो मंजर देखकर उन्होंने प्रतिज्ञा की थी कि वो उस अंग्रेज अधिकारी को सबक जरूर सिखाएंगे. और उन्होने अपनी प्रतिज्ञा पूरी की.
शूजित सिरकार की आखिरी फिल्म वरुण धवन और बनीता संधू स्टारर 'अक्टूबर' थी. वहीं विक्की कौशल हाल ही में अपनी फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ से काफी तारीफें लूट चुके हैं. विक्की की ये फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई बल्कि दर्शकों को भी ये फिल्म बेहद पसंद आई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)