एक्टर श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के भाई और एक्टर सिद्धांत कपूर (Siddhanth Kapoor) को बेंगलुरु पुलिस ने शहर के एक होटल में एक रेव पार्टी से हिरासत में लिया है. पुलिस ने 12 जून की रात सिद्धांत कपूर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, ड्रग्स टेस्ट में सिद्धांत कपूर पॉजिटिव पाए गए हैं. पुलिस का कहना है कि उन्हें जल्द ही न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने एक टिप मिलने के बाद एमजी रोड पर स्थित होटल में छापेमारी की. पुलिस ने कुछ उपस्थित लोगों के सैंपल भेजे और सिद्धांत का सैंपल कथित तौर पर ड्रग्स के सेवन के लिए पॉजिटिव आया है.
पुलिस ने कहा कि ये साफ नहीं हो पाया है कि उन्होंने ड्रग्स होटल में लिए या पार्टी में आने से पहले से सेवन कर के आए थे.
शक्ति कपूर ने कहा- 'संभव नहीं'
ड्रग्स मामले में बेटे के हिरासत में लिए जाने की खबरों पर शक्ति कपूर ने कहा है कि ये संभव नहीं है. ETimes के मुताबिक, शक्ति कपूर ने कहा, "मैं सिर्फ एक बात कह सकता हूं, कि ये संभव नहीं है."
ड्रग्स मामले में पहले भी फंसे हैं सिद्धांत
'शूटआउट एट वडाला' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले सिद्धांत इससे पहले भी ड्रग्स मामले में फंस चुके हैं. साल 2008 में मुंबई के जुहू में एक रेव पार्टी से 240 लोगों के साथ पुलिस ने सिद्धांत को भी हिरासत में लिया था. उनका सैंपल लेने के बाद पुलिस ने अगले दिन उन्हें छोड़ दिया था.
श्रद्धा कपूर को भी NCB ने किया था समन
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स कार्टल के खिलाफ शुरू हुई नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की कार्रवाई में श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ की गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ चैट्स में नाम सामने आने के बाद दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ की गई थी.
श्रद्धा कपूर से सितंबर 2022 में NCB के जोनल ऑफिस में पूछताछ की गई थी, जिसमें उन्होंने ड्रग्स का सेवन करने से इनकार किया था.
श्रद्धा कपूर ने 'छिछोरे' फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के ऑपोजिट काम किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)