सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म ‘शेरशाह’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. इस पोस्टर में सिद्धार्थ आर्मी की वर्दी में नजर आ रहे हैं. सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “मेरे लिए यह गर्व और सम्मान की बात है. कि बड़े पर्दे पर शहादत और बहादुरी को पेश कर रहा हूं. कैप्टन विक्रम बत्रा के इस सफर को श्रद्धांजलि देते हुए हम उनसे जुड़ी अनसुनी कहानी को फिल्म ‘शेरशाह के जरिए दर्शकों के बीच ला रहे हैं. ये फिल्म 3 जुलाई को रिलीज होगी.”
फिल्म के तीन पोस्टर रिलीज किए गए हैं,जिसमें सिद्धार्थ युद्ध भूमि में एक सैनिक के किरदार में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस ‘धर्मा प्रोडक्शन’ के बैनर तले बनाया जा रहा है. जिसमें सिद्धार्थ के साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगी. इस फिल्म को विष्णु वर्धन डायरेक्ट कर रहे हैं.
यह एक रियल स्टोरी पर बेस्ड फिल्म है. जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार में नजर आ रहे हैं. बता दें कि कैप्टन विक्रम बत्रा को 6 दिसंबर 1997 को 13 JAK राइफल्स में लेफ्टिनेंट के रूप में शामिल किया गया था, विक्रम बत्रा कारगिल युद्ध के दौरान 24 साल की उम्र में 7 जुलाई 1999 को कारगिल में प्वाइंट 4875 का बचाव करते हुए शहीद हो गए थे.
बत्रा की बहादुरी की वजह से उन्हें 'शेरशाह' कहा जाता था. बत्रा को मरणोपरांत उनकी सेवा के लिए परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था.
करण ने फिल्म की घोषणा करते हुए ये जानकारी दी थी कि, ‘सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, विष्णु वर्धन, हीरू जौहर, अपूर्वा मेहता, अजय शाह और हिमांशु गांधी के साथ धर्मा मूवीज ‘शेरशाह’ पर काम करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)