ADVERTISEMENTREMOVE AD

Simmba बनी रोहित शेट्टी की सबसे बड़ी हिट,Chennai Exp को पीछे छोड़ा

‘सिंबा’ 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली रणवीर की चौथी और रोहित शेट्टी की आठवीं फिल्म बन गई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रणवीर सिंह की 'सिंबा' को रिलीज हुए तीन हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई अभी भी जारी है. 28 दिसंबर को रिलीज हुई 'सिंबा' डायरेक्टर रोहित शेट्टी की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है.

'सिंबा' ने 'चेन्नई एक्सप्रेस' के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म 'सिंबा' अब तक 227.71 करोड़ की कमाई कर चुकी है.

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की साल 2013 में आई 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने टोटल 227.13 करोड़ का बिजनेस किया था. अब ‘सिंबा’ के कलेक्शन ने इसे पीछे छोड़ दिया है.

इस फिल्म को तमिलरॉकर्स वेबसाइट ने रिलीज के बाद एचडी में लीक कर दिया था, लेकिन फिल्म का कलेक्शन देख नहीं लग रहा कि इस पर कुछ असर पड़ा है.

‘सिंबा’ 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली रणवीर की चौथी और रोहित शेट्टी की आठवीं फिल्म बन गई है.
0

पहले दिन से जमकर कमाई कर रही है ‘सिंबा’

‘सिंबा’ को क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है. ‘सिंबा’ की पहले दिन से ही शुरुआत बढ़िया रही थी. फिल्म ने पहले दिन 20.72 करोड़ की कमाई की थी.

इसके बाद पहले वीकेंड में फिल्म की कमाई 75.3 करोड़ ही रही थी. रिलीज के दिन से ही शानदार कमाई कर रही ‘सिंबा’ ने केवल पांच दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था.

‘सिंबा’ 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली रणवीर की चौथी और रोहित शेट्टी की आठवीं फिल्म बन गई है.
100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली रोहित शेट्टी की आठवीं फिल्म बनी ‘सिंबा’
(फोटो: क्विंट हिंदी)
जहां ‘सिंबा’ का इंडिया में कलेक्शन 227.71 करोड़ है, वहीं दुनियाभर में फिल्म 350 करोड़ पार कर चुकी है. तीसरे हफ्ते में रिलीज हुई ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ से फिल्म को बड़ी टक्कर मिली, लेकिन इसके बावजूद ‘सिंबा’ तीसरे हफ्ते भी करोड़ों कमाने में कामयाब रही.

'सिंबा' में रणवीर सिंह, सारा अली खान और सोनू सूद लीड रोल में हैं. वहीं अजय देवगन और अक्षय कुमार ने फिल्म में कैमियो किया है. ये तेलुगू में बनी फिल्म ‘टेंपर’ की हिंदी रीमेक है. ओरिजनल फिल्म में जूनियर एनटीआर ने लीड रोल किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×