ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिंबा फिल्म रिव्यूः टिकट बुक करने से पहले जान लीजिए, कैसी है फिल्म

रणवीर सिंह और सारा अली खान की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म यूएई में पहले ही रिलीज हो चुकी है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा रिलीज हो गई है. इस फिल्म में रणवीर सिंह और सारा अली खान मुख्य किरदारों में नजर आएंगे. रणवीर सिंह की ‘सिंबा’ यूएई में एक दिन पहले ही रिलीज हो चुकी है. गल्फ न्यूज ने इसे 5 में से 2.5 स्टार, जबकि खलीज टाइम्स ने 5 में से 4 स्टार दिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गल्फ न्यूजः फिल्म नहीं, रणवीर की एक्टिंग अच्छी

गल्फ न्यूज ने सिंबा को 5 में से 2.5 स्टार दिए हैं. इस रिव्यू के मुताबिक, फिल्म का क्लाइमैक्स अच्छा है, लेकिन मूवी का पूरा हिस्सा अच्छा नहीं है. रिव्यू में कहा गया है- ''उन्होंने (फिल्म बनाने वालों ने) रेप जैसा गंभीर विषय उठाया और उस पर बॉलीवुड का धागा लपेट दिया.''

फिल्म में रणवीर सिंह के प्रदर्शन की तारीफ की गई है. हालांकि, कुछ सीन्स में एक्टिंग ओवर लग सकती है. इस फिल्म में सारा अली खान के पास ज्यादा कुछ नहीं दिखता.

खलीज टाइम्सः एक्शन और कॉमेडी से भरपूर

सिंबा को खलीज टाइम्स के रिव्यू में काफी अच्छी रेटिंग मिली है. इस रिव्यू में रोहित शेट्टी की फिल्म को 5 से 4 स्टार दिए गए हैं. रिव्यू में रणवीर सिंह की काफी तारीफ की गई है. इस रिव्यू के मुताबिक, परिस्थितियों के हिसाब से रणवीर ने अपनी एक्टिंग में डांस, एक्शन और कॉमेडी का ऐसा प्रदर्शन किया है, जो फिल्म में उनकी भूमिका को कम्प्लीट पैकेज साबित करता है.

फिल्म में सारा अली खान की मौजूदगी को भी अच्छा बताया गया है. हालांकि, पूरी मूवी के हिसाब से सारा को ज्यादा कुछ करने का मौका नहीं मिला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेलुगू फिल्म टेंपर की रीमेक है सिंबा

बता दें, ‘सिंबा’ तेलुगू में बनी फिल्म ‘टेंपर’ की हिंदी रीमेक है. ओरिजनल फिल्म में जूनियर एनटीआर ने लीड रोल किया था. रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंबा’ की शूटिंग हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में की गई है. यह पहला मौका है, जब रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी रणवीर सिंह की कोई फिल्म भारत में रिलीज हो रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×