बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की 'आर्टिकल 15' आज रिलीज हो चुकी है. डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की ये फिल्म जातिगत भेदभाव की कुप्रथा पर एक साफ और सीधी टिप्पणी है. फिल्म रिलीज से पहले मुंबई में ‘आर्टिकल 15’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल हुए. फिल्म को सेलिब्रिटीज का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. यही नहीं फिल्म में आयुष्मान खुराना की एक्टिंग को भी सराहा जा रहा है.
स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने 'आर्टिकल 15' को लेकर ट्विटर पर अपने रिएक्शन दिए हैं. उन्होंने लिखा, ‘आर्टिकल 15’ देखने के बाद मैं हैरान, इंस्पायर्ड और अचंभ हूं. इस दशक की मेनस्ट्रीम की यह सबसे बहादुर हिंदी फिल्म है. सलाम अनुभव सिन्हा सर, फाइनली बॉलीवुड में जातिवाद पर कोई फिल्म लेकर आया. जी स्टूडियो को मेरा सलाम इस फिल्म को बनाने के लिए."
स्वरा ने जीशान अय्यूब की भी काफी तारीफ की. स्वरा ने ट्वीट में लिखा है कि, "फिल्म में जीशान अयूब गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर आए हैं, लेकिन फिल्म में उनकी मौजूदगी काफी जबरदस्त है."
फिल्म समीक्षक अन्ना एमएम वेटिकेड ने आयुष्मान खुराना कि फिल्म के बारे में लिखा कि, "अनुभव सिन्हा की 'आर्टिकल 15' एक साहसी फिल्म है जो दलित समुदाय के खिलाफ हो रहे अत्याचार को दिखाती है. आयुष्मान खुराना ,जीशान अय्यूब और सयानी गुप्ता का वंदे मातरम का नारा और कहां से शुरुआत करें? 'आर्टिकल 15' देखना एक इमोशनल एक्पीरियंस था. जातिवाद को स्क्रीन पर दिखाने का मकसद इस लिए भी सही है क्योंकि जहां बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां खुद को बचाने में बिजी हैं वहीं किसी में तो हिम्मत है ये बताने की कि वो क्या कहना चाहते है.
उन्होंने आगे लिखते हुए कहा, "आर्टिकल 15 के कुछ डायलॉग काफी जबरदस्त हैं. मैं एक लाइन से नहीं उबर पा रही हूं 'आप से निवेदन है सर, संतुलन मत बिगाड़िये'. यह लाइन सिंपल है लेकिन पावरफुल है. इसके अलावा अनुभव सिन्हा का फिल्म स्क्रीनप्ले भी काफी जबरदस्त है."
फिल्म प्रोड्यूसर हंसल मेहता ने 'आर्टिकल 15' के बारे में लिखा है कि, "मैंने फिल्म दोबारा देखी है, अद्भूत फिल्म-मेकिंग और आज की जरुरत के हिसाब से ये फिल्म देखनी जरूरी है. फिल्म की एक्टिंग से लेकर इसकी बारीक चीजों पर अच्छे से काम किया गया है. अनुभव सिन्हा, आयुष्मान खुराना और पूरी टीम को दोबारा बधाई."
कई बॉलीवुड सितारों जैसे तापसी पन्नू, डांसर शक्ति मोहन, एक्टर अंगद बेदी, ताहिरा कश्यप खुराना, मनीष पॉल ने ट्वीट कर फिल्म पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी है.
फिल्म डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने आज ट्वीट कर लोगों से फिल्म देखने की रिक्वेस्ट की है. उन्होंने लिखा, "अच्छा सुनो, बड़े मन से बनाई है, अच्छी भी बन गयी है. अब मेरा काम खत्म, तुम्हारा चालू. देखना जरूर.
फिल्म क्रिटिक और बॉलीवुड एक्टर्स के अलावा सोशल मीडिया यूजर्स ने भी फिल्म को लेकर अपने विचार सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. कुछ ने फिल्म की एक्टिंग को अच्छा बताया है तो वहीं कुछ लोगों ने इसे पक्षपात करना बताया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)