कर्नाटक के स्कूल और कॉलेजों में पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है कि शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनने की अनुमति दी जानी चाहिए या नहीं. विवाद बढ़ता ही जा रहा है. आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी इस पर अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं. इंटरनेशनल लेवल पर भी इसकी चर्चाएं हो रही हैं.
इस कड़ी में अब बॉलीवुड एक्टर सोनम कपूर(Sonam Kapoor) का नाम जुड़ गया है. सोनम कपूर ने हिजाब विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी लगाई, जिसमें एक तरफ सिख युवक पगड़ी के साथ नजर आ रहा है,तो दूसरी तरफ एक महिला हिजाब पहने दिख रही है.इस फोटो के ऊपर एक सवाल भी लिखा है जिसमें लिखा है कि, "ये (पगड़ी) च्वाइस हो सकता है लेकिन ये (हिजाब) नहीं?"
इससे पहले बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने भी हिजाब पहनने के लिए महिलाओं पर कथित हमलों की कड़ी निंदा की थी.उन्होंने अपने ट्वीट में कहा..
मैं हिजाब या बुर्का के पक्ष में कभी नहीं रहा. मैं अभी भी उस पर खड़ा हूं लेकिन साथ ही, मुझे गुंडों की इन भीड़ के लिए गहरी अवमानना के अलावा कुछ भी नहीं है जो लड़कियों के एक छोटे समूह को डराने की कोशिश कर रहे हैं और वह भी असफल.यह उनका 'मर्दानगी' का विचार है. क्या अफ़सोस है
फ्रांसीसी फुटबॉलर पॉल पोग्बा ने भी दी थी अपनी राय
कर्नाटक के उडुपी के एक कॉलेज से शुरू हुआ हिजाब विवाद अब इंटरनेशनल लेवल पर पहुंच गया है.मैनचेस्टर यूनाइटेड के फ्रांसीसी फुटबॉलर पॉल पोग्बा इसमें मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी.
पॉल ने इंस्टाग्राम पर रील शेयर करते हुए वीडियो पोस्ट किया जिसके साथ उन्होंने लिखा, हिंदुत्व की भीड़ कॉलेज में मुस्लिम लड़की को हिजाब पहनने पर निशाना बना रही है. इसके अगले वीडियो में पॉल ने रेसिज्म पर सवाल उठाया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)