ADVERTISEMENTREMOVE AD

उबर में सफर न करें,’’मैं अंदर तक हिल गईं हूं’’: सोनम कपूर

सोनम ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि, ‘’कृप्या सावधान रहें. पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

16 जनवरी को बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने जब सोशल मीडिया पर उबर सर्विस को लेकर अपनी कहानी बयां की तो फैंस हैरान रह गए. लंदन में अपने साथ हुए डरावने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए सोनम ने लोगों से अपील की है कि वो उबर सर्विस की जगह पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनम ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि, ''कृप्या सावधान रहें. पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें क्योंकि यह सबसे सुरक्षित है. मैं उबर लंदन में सफर करने के बाद अंदर तक हिल गई हूं''.

सोनम के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन आने शुरू हो गए. एक तरफ लोग सोनम की बात से सहमत नजर आए दूसरी तरफ लोगों का कहना था कि इस मामले में उबर पूरी तरह जिम्मेदार नहीं था, बल्कि इसमें ड्राइवर की गलती थी. कई लोगों ने उबर राइड के साथ अपनी अच्छी जर्नी को भी शेयर किया है.

फैंस सोनम के इस ट्वीट के हैरान रह गए और उनसे सवाल करने लगे कि उनके साथ आखिर ऐसा क्या हुआ है. लंदन में रहने वाले उनके फैंस और यूजर ने भी ये जानने की कोशिश की सोनम ने उबर की बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सलाह क्यों दी.

सोनम ने फैंस को जवाब देते हुए लिखा कि कैब ड्राइवर मानसिक रूप से परेशान था और उनपर चिल्ला रहा था. सोनम ने लिखा, 'मेरे ड्राइवर अस्थिर था और जोर-जोर से चिल्ला रहा था. मैं अंत तक बुरी तरह से डर गई थी.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उबर का आया रिएक्शन

सोनम के इ स ट्वीट के बाद उबर का रिएक्शन आया है. उबर के ग्लोबल हेल्पलाइन अकाउंट ने जवाब देते हुए कहा कि उनके ग्राहक किसी भी बारे में उन्हें सीधे शिकायत कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ समय पहले सोनम ने ब्रिटिश एयरवेज को लेकर एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि इस एयरलाइन में उनका बैग दूसरी खोया है और अब वो इसमें कभी ट्रेवल नहीं करेंगी. इस मामले में ब्रिटिश एयरवेज ने सोनम से माफी मांगी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्मों की बात करें तो कुछ समय पहले सोनम ‘जोया फैक्टर’ में नजर आईं थीं. फिल्म की कहानी अनुजा चौहान के नॉवेल 'द जोया फैक्टर' पर आधारित थी. नॉवेल की कहानी एक लड़की की है, जो इंडियन क्रिकेट टीम के लिए लकी मानी जाती है. फिल्म में दलकीर सलमान लीड रोल में दिखाई दिए थे.

यह भी पढ़ें: द जोया फैक्टर’ का पोस्टर रिलीज, देवी के अवतार में सोनम कपूर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×