ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफजल गुरू को बलि का बकरा क्यों बनाया गया, होनी चाहिए जांच: सोनी

सोनी राजदान ने ट्विटर पर लिखी जांच की बात

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर महेश भट्ट की पत्नी सोनी राजदान ने निलंबित DSP दविंदर सिंह मामले की जांच करने की मांग की है. सोनी राजदान ने ट्विटर पर लिखा कि इसकी जांच होनी चाहिए कि क्यों साल 2001 में संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को 'बलि का बकरा' बनाया गया और जांच अधिकारी के खिलाफ उसके सवाल उठाने के बावजूद उसे साल 2013 में फांसी दी गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘ये न्याय का तमाशा है. अगर वो बेगुनाह है तो उसे मौत से वापस कौन लाएगा? इसीलिए मृत्युदंड का इस्तेमाल हल्के में नहीं किया जाना चाहिए. अफजल गुरु को बलि का बकरा क्यों बनाया, इसकी भी ठोस जांच होनी चाहिए.’
सोनी राजदान, एक्टर

अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि अफजल जैसे लोगों को आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किस तरह से प्रताड़ित और मजबूर किया जाता है और बाद में मृत्युदंड दिया जाता है.'

उनका ये ट्वीट जम्मू और कश्मीर के डीएसपी दविंदर सिंह की 11 जनवरी को हुई गिरफ्तारी के संदर्भ में आया है, जिसपर कथित रूप से गाड़ी में तीन आतंकवादियों के साथ सवार रहने का आरोप है.

तिहाड़ जेल से अफजल गुरु ने अपने वकील सुशील कुमार को लिखे एक खत में दविंदर सिंह का नाम लिया गया था. गुरु को 9 फरवरी, 2013 को फांसी दे दी गई थी.

अफजल गुरु को 13 दिसंबर, 2001 को हुए संसद हमले का दोषी पाया गया था, जिसमें पांच आतंकी समेत 14 लोग मारे गए थे. दविंदर सिंह से फिलहाल एनआईए पूछताछ कर रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×