डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने कोरोनावायरस के कारण अपनी आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट टालने का फैसला किया है. रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि ऑडियंस की सुरक्षा ज्यादा मायने रखती है और इसी को ध्यान में रखते हुए फिल्म की रिलीज डेट टाली जा रही है. बता दें कि अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर 'सूर्यवंशी' 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी.
‘’सूर्यवंशी’ एक ऐसा एक्सपीरियंस है, जिसे हमने एक साल लगाकर बड़ी मेहनत से बनाया है. ये फिल्म पूरी तरह से इसकी ऑडियंस की है. हम भी फिल्म को रिलीज करने के लिए एक्साइटेड थे, लेकिन कोरोनावायरस के प्रभाव और ऑडियंल की सेहत और सुरक्षा के चलते हमने फिल्म को पोस्टपोन करने का फैसला लिया है. ‘सूर्यवंशी’ तब लौटेगी जब वक्त सही होगा. आखिरकार, सुरक्षा सबसे पहले है.’रोहित शेट्टी ने बयान में कहा
रोहित शेट्टी का ये फैसला तब आया है, जब दिल्ली में 31 मार्च तक सिनेमाघर बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
‘सूर्यवंशी’ में जहां अक्षय-कटरीना लीड रोल में हैं, वहीं ‘सिंबा’ से रणवीर सिंह और ‘सिंघम’ से अजय देवगन कैमियो में नजर आएंगे.
फैंस ने की थी अक्षय से गुजारिश
इससे पहले, अक्षय कुमार के फैंस ने ट्विटर पर 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट टालने के लिए कहा था. फैंस का कहना था कि फिल्म को 10 अप्रैल को रिलीज किया जाए. फैंस का कहना था कि कोरोनावायरस के चलते कुछ राज्यों में सिनेमाघर बंद हैं, इसलिए इसे पोस्टपोन कर दिया जाए.
दिल्ली-केरल में सिनेमाघर बंद
देश में कोरोनावायस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें कई कदम उठा रही हैं. केरल-जम्मू में 31 मार्च तक सिनेमाघर बंद किए जाने के बाद अब दिल्ली में भी ऐसा कर दिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोनावायरस को दिल्ली में महामारी घोषित करते हुए कहा कि 31 मार्च कर सभी सिनेमाघर बंद रहेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)